थायराइड से पीड़ित महिलाएं रोज पिएं ये 6 ड्रिंक्स, थायराइड फंक्शन और लक्षणों में होने लगेगा सुधार
Drinks For Thyroid Patients In Hindi: डाइट में कुछ जरूरी बदलाव और स्वस्थ जीवनशैली के साथ आप थायराइड फंक्शन को दुरुस्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ ऐसे ड्रिंक्स हैं, जिन्हें अगर थायराइड से पीड़ित महिलाएं अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं, तो इससे उन्हें बहुत लाभ मिल सकता है।
Drinks To Improve Thyroid Function
थायराइड फंक्शन में सुधार के लिए पिएं ये ड्रिंक्स- Drinks To Improve Thyroid Function In Hindi
छाछ पिएं
प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन बी और कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर छाछ आंतों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। यह एक शक्तिशाली प्रोबायोटिक है, जो आंतों में अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाने में मदद करती है। इसे पीने से पाचन क्रिया दुरुस्त होती है, थायराइड फंक्शन में सुधार होता है और कई समस्याएं दूर होती हैं।
चुकंदर और गाजर का जूस पिएं
इस जूस में विटामिन ए, बी, सी, आयरन, फोलिक एसिड के साथ-साथ लाइकोपीन और फाइटोन्यूट्रिएंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। इनमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। इस जूस को पीने से थायराइड ग्रंथि को जरूरी पोषण मिलता है और फंक्शन में सुधार होता है।
हरी सब्जियों का जूस
हरी-पत्तेदार सब्जियों का जूस पोषण और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। ये कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होती हैं। इस जूस को पीने से शरीर से खून की कमी दूर होती है और ब्लड फ्लो भी बेहतर होता है। इसके अलावा, ये थायराइड फंक्शन में सुधार करने में मदद करते हैं और लक्षणों में सुधार करते हैं।
हर्बल चाय
दूध वाली चाय के बजाए कुछ हर्बल चाय जैसे कैमोमाइल टी, ग्रीन टी, अदरक की चाय, सौंफ, जीरा और अजवाइन आदि की चाय पीने से थायराइड महिलाओं को बहुत लाभ मिलता है। ये शरीर में हार्मोन्स के संतुलन को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। साथ ही, सेहत को भी जबरदस्त लाभ प्रदान करती हैं।
हल्दी वाला दूध
यह एक स्वस्थ और सेहत के लिए बहुत लाभकारी ड्रिंक है, जिसका सेवन रोज करने की सलाह दी जाती है। एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर यह ड्रिंक थायराइड ग्रंथि की सूजन कम करती है। इसका सेवन करने से शरीर में हार्मोन का संतुलन बेहतर होता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट,खतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें
गले की खराश का First Aid है ये रसीला फल, सूजन और खांसी से दिलाता है राहत, आयुर्वेदाचार्य ने बताए चमत्कारी फायदे
ऑफिस की सिटिंग ने बजा दी हैं कमर की बैंड, तो आज ही शुरू करें ये 5 योगासन, तुरंत मिलेगी दर्द से निजात
कोरोना के 5 साल बाद चीन में सामने आया एक और खतरनाक वायरस, डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited