Dry Cough Remedies for Kids: बच्चों की सूखी खांसी से न हों परेशान, इन उपायों से तुरंत मिलेगी राहत
Dry Cough Remedies for Kids: बच्चों को सूखी खांसी की परेशानी से राहत दिलाने के लिए आप उन्हें दवा के साथ-साथ कुछ घरेलू चीजें भी दें। इससे उन्हें जल्द आराम मिलेगा। साथ ही सर्दियों में होने वाली अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं बच्चों को सूखी खांसी होने पर क्या दें?
बच्चों को सूखी खांसी ये दें
- शहद से सूखी खांसी की परेशानी होगी दूर
- नमक का गरारा करने से मिल सकता है लाभ
- चिकन नूडल सूप से बच्चों को खांसी से मिल सकती है राहत
Dry Cough Remedies for Kids: सर्दियों में बच्चों की इम्यूनिटी काफी ज्यादा कमजोर होती हैं। ऐसे में उन्हें कई तरह की समस्याएं होने का खतरा रहता है। खासतौर पर इस सीजन में बच्चों को खांसी, जुकाम जैसी परेशानी काफी ज्यादा होने की संभावना होती है। अगर आपके घर में भी छोटा बच्चा रहता है, तो सर्दियों में उनकी खास देखभाल करें। खासतौर पर अगर आपके बच्चे को सूखी खांसी हो रही है तो उनकी घर पर एक्स्ट्रा देखभाल करें। हालांकि, ध्यान रखें कि सूखी खांसी की परेशानी को कम करने के लिए बच्चों को दवाएं भी जरूर दें। ताकि उन्हें तुरंत आराम मिल सके। इसके अलावा नैचुरल उपायों का भी सहारा लें। आइए जानते हैं बच्चों को सूखी खांसी होने पर क्या करें?
बच्चों को दे शहद
सूखी खांसी की परेशानी होने पर बच्चों का आप शहद दे सकते हैं। शहद एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बच्चों को खांसी की परेशानी से राहत दिलाने में प्रभावी है। अगर आपका बच्चा 1 साल से अधिक उम्र का है, तो आप उन्हें सर्दियों में रोजाना 1 चम्मच शहद जरूर चटाएं। यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बच्चों को खांसी और जुकाम की समस्याओं से दूर रख सकता है। इसके अलावा सर्दी में शरीर को गर्म रखने में भी शहद फायदेमंद हो सकता है।
पिलाएं चिकन नूडल सूप
सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ सूखी खांसी की परेशानी को कम करने में चिकन नूडल सूप काफी हेल्दी हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो चिकन नूडल्स सूप के सेवन से गले की सूजन कम हो सकती है, जिससे खांसी से आराम मिल सकता है। इसके अलावा यह सूप बच्चों के शरीर के तापमान को गर्म भी कर सकता है। इतना ही नहीं, यह बगलम और गले की खराश से भी राहत दिलाने में प्रभावी है।
बच्चों को दें हॉट ड्रिंक्स
सूखी खांसी की परेशानी को दूर करने के लिए आप बच्चों को हॉट ड्रिंक्स जैसे- काढ़ा, गर्म पानी, हर्बल टी इत्यादि दे सकते हैं। इसे गले की परेशानी दूर होती है। साथ ही बच्चों को खांसी से भी आराम मिल सकता है। इसके अलावा आप बच्चों को नमक के पानी से गरारा करवा सकते हैं।
(प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited