Dust Allergy: क्या होते हैं धूल से होने वाली एलर्जी के लक्षण, जानें इलाज और बचाव के तरीके, ये घरेलू उपाय भी दे सकते हैं आराम

Dust Allergy: धूल के कणों की वजह से होने वाली समस्याओं को डस्ट एलर्जी कहा जाता है। इसके कारण मरीज जब धूल के संपर्क में आता है, तो उसे काफी ज्यादा छींक, खांसी जैसी परेशानियां होने लगती हैं। आइए जानते हैं इसके लक्षण, बचाव और इलाज के क्या हैं तरीके?

एलर्जी से बचाव है जरूरी

मुख्य बातें
  • धूल की वजह से होता है डस्ट एलर्जी
  • डस्ट एलर्जी होने पर दिखते हैं अस्थमा के लक्षण
  • खट्टे फलों के सेवन से डस्ट एलर्जी होगी कम


Dust Allergy: धूल के कणों की वजह से होने वाली एलर्जी को डस्ट एलर्जी कहते हैं। धूल के कण छोटे-छोटे, पराग जैसी चीजें हमारे नाक और आंखों के जरिए शरीर में प्रवेश करती हैं, जिसके परिणाव स्वरूप शरीर प्रतिक्रिया करने लगता है। यह धूल कण बिस्तर, गद्दे, कालीन, पर्दे और कपड़े इत्यादि के जरिए आपको प्रभावित कर सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं धूल से होने वाली एलर्जी के लक्षण, बचाव और घरेलू उपाय क्या हैं?

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

धूल से एलर्जी के लक्षण क्या हैं?

संबंधित खबरें
End Of Feed