Dysthymic Disorder: हर छोटी-छोटी बात पर मुंह फुला लेता है आपका पार्टनर? जानिए कहीं उसे डिस्टीमिया तो नहीं?

Dysthymic Disorder: अगर आपको भी हर बात पर गुस्सा आता है और हर मिनट मूड बदलता है तो इसे नजरअंदाज करना आपको परेशानी में डाल सकता है। डिस्टीमिया, जिसे पर्सिस्टेंट डिप्रेसिव डिसऑर्डर (Persistent Depressive Disorder ) के रूप में भी जाना जाता है, एक मानसिक बीमारी है जो किसी की समग्र भावनात्मक स्थिति को प्रभावित करती है।

Dysthymic Disorder: जानिए क्या है डिस्टीमिया- Dysthymia

Dysthymia Disorder: सभी को गुस्सा आता है। दुनिया में हर इंसान को गुस्सा आना स्वाभाविक है। यह एक तरह का इमोशन है। जब हमें कोई बात अच्छी नहीं लगती तो स्वाभाविक रूप से ऐसी क्रोधित प्रतिक्रिया होती है। लेकिन अगर आपको हर बात पर गुस्सा या चिड़चिड़ापन आने लगे तो इसे इग्नोर करने वाली बात नहीं है। यह आपके मानसिक स्वास्थ्य की कमजोरी को दर्शाता है। इसे डिस्टीमिया कहा जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में सबकुछ-

Dysthymia को मेडिकल भाषा में परसिस्टेंस डिप्रेसिव डिसऑर्डर भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का क्रॉनिक डिप्रेशन है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो व्यक्ति की स्थिति गंभीर हो सकती है। इस समस्या में व्यक्ति हर समय निराश महसूस करता है। हर समय खराब मूड रहता है और हर बात पर गुस्सा आता है। यह वर्षों तक चल सकता है। इस समस्या से पीड़ित लोग बहुत लंबे समय तक किसी भी चीज का आनंद नहीं उठा पाते हैं। अकेले रहना पसंद करते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति कभी खुश नहीं रहता और अचानक व्यवहार में बदलाव देखने को मिलता है।

क्या हैं इसके लक्षण? - Symptoms of Dysthymia

End Of Feed