नोएडा में 15 दिन में सड़क पर दिखने लगेंगी ई-साइकिल, सालाना कम होगा 1125 टन कार्बन रेडिएशन

E-Cycles in Noida: ​​ई-साइकिल के लिए शहर में 62 स्थानों पर ई डॉक स्टेशन भी बनाए गए है। प्रत्येक स्टेशन से 10 ई साइकिल चलेंगी। यानी 62 डॉक स्टेशनों पर 620 ई साइकिलों का संचालन किया जाएगा। शहरवासी एक डॉक स्टैंड से एप के माध्यम ये साइकिल लेंगे और वे उन्हें किसी भी डॉकिंग स्टेशन पर जमा कर सकते हैं।

E-Cycles in Noida

E-Cycles in Noida: नोएडा (Noida) में ई साइकिल (E-Cycles) से सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन (Carbon Radiation) को कम किया जा सकेगा। आगामी 15 दिनों के बाद ये ई साइकिल नोएडा की सड़कों पर दिखने लगेंगी। इसके लिए प्राधिकरण ने टर्बन मोबिलिटी एलएलपी कंपनी का चयन किया है। इसके साथ एमओयू साइन हो चुके है। पहले फेज में कंपनी 310 ई साइकिल सड़क पर उतारने जा रही है। ये सभी साइकिल एप बेस्ड होंगी।

संबंधित खबरें

ई-साइकिल के लिए शहर में 62 स्थानों पर ई डॉक स्टेशन भी बनाए गए है। प्रत्येक स्टेशन से 10 ई साइकिल चलेंगी। यानी 62 डॉक स्टेशनों पर 620 ई साइकिलों का संचालन किया जाएगा। शहरवासी एक डॉक स्टैंड से एप के माध्यम ये साइकिल लेंगे और वे उन्हें किसी भी डॉकिंग स्टेशन पर जमा कर सकते हैं। ई साइकिल से यातायात दबाव कम होगा और प्रदूषण से राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed