Is Earthquake Bad for Pregnancy: भूकंप का प्रेगनेंसी पर क्या असर पड़ता है? जाने कैसे बचा सकते हैं अपनी और बच्चे की जान
Harmful side effects of earthquake in pregnancy (प्रेगनेंसी पर भूकंप का प्रभाव): दिल्ली समेत शहर के आस पास के कई इलाकों में कल रात भूकंप के तेज झटके महसुस किए गए थे। ऐसे में अगर स्वास्थ्य की बात करें तो भूकंप के यही झटके आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकते हैं। खासतौर से प्रेगनेंट महिलाओं पर और उनके गर्भ में पल रहे बच्चे पर इसका बहुत नकारात्मक असर हो सकता है। यहां देखें भूकंप का प्रेगनेंसी पर क्या असर होता है, भूकंप सेफ्टी टिप्स।
Earthquake yesterday in delhi kal bhukamp aaya tha harmful side effects of earthquake how is earthquake bad for pregnancy
Earthquake yesterday How is earthquake bad for Pregnancy: दिल्ली समेत शहर के आस पास वाले इलाकों में लगभग हर थोड़े थोड़े दिनों में भूकंप के झटके महसुस किए जाते हैं। कल रात भी दिल्ली, नोएडा, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप महसुस किया गया था। ऐसे में भूकंप का पर्यावरण पर तो नकारात्मक असर होता ही है, आपकी सेहत पर भी इससे बहुत हानि पहुंचती है। खासतौर से भूकंप का भयानक प्रभाव गर्भवति महिलाओं और उनके पेट में पल रहे बच्चे पर होता है। भूकंप के झटकों से प्रेगनेंसी में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं, जिनमें बच्चे की मौत तक होने की संभावना रहती है। यहां देखें प्रेगनेंसी पर भूकंप का क्या असर होता है, गर्भवति महिलाएं प्रेगनेंसी में अर्थक्वेक से कैसे बचे।
Is Earthquake bad for Pregnancy
भूकंप के झटकों का प्रेगनेंसी पर बहुत ही ज्यादा बुरा असर पड़ता है। कई रिपोर्ट्स में भूकंप के भयानक प्रभावों से जच्चे-बच्चे की जान जाने की खबरे दर्ज की गईं हैं। ऐसे में भूकंप के दौरान इन महिलाओं का अत्यधिक ध्यान रखने की आवश्यकता हो सकती है। गर्भावस्था में भूकंप के झटके महसुस किए हैं, तो सीधा असर आपके वजन, हीमोग्लोबिन, प्रीमैच्योर डिलीवरी, बच्चे के विकास पर पड़ सकता है। यहां देखें प्रेगनेंसी में भूकंप के प्रभाव क्या हैं -
- गैस्टेशनल वेट गेन
- हीमोग्लोबिन का कम होना
- प्रीटर्म बर्थ
- ट्रॉमा
- बच्चे का दिमागी विकास न होना
- दिल की बीमारियां
- अटैक
- हाइपरटेंशन
- ब्लड शुगर का बढ़ना
- दिमाग में चोट
भूकंप से कैसे बचे, Earthquake safety tips for pregnant ladies
- प्रेगनेंसी के दौरान अगर आप भूकंप के झटके महसुस कर रही हैं, तो ऐसे में सबसे पहले आपको अपना बेबी बंप किसी कपड़े से ढक कर आराम से किसी टेबल, बिस्तर, कुर्सी के नीचे बैठ जाना चाहिए।
- किसी भी सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के लिए चलने के बजाय हल्का सा रेंग लें, हालांकि इससे बंप पर जरा भी जोर नहीं आना चाहिए।
- इस दौरान फिसलने वाले दरवाजों से, खिड़कियां, कांच, लैंप, लटकती हुई चीजें, अलमारी, बिजली की चीजें, एसी, कोई भारी चीज आदि से दूर रहें।
- टेबल या कुर्सी न हो तो आप दिवार के कोने का सहारा लेकर भी खड़े या बैठ सकती हैं।
- अत्यधिक भीड़ वाली जगह से दूर रहें ताकि भगदड़ मचने पर बंप पर नुकसान न पहुंचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited