हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
रात में सोने से पहले दूध पीने के फायदों के बारे में तो आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात में दूध के साथ मखाने उबालकर खाने से आपकी सेहत को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। जी हां ये आपको हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे से भी बचाता है।
benefits of milk and fox nuts
आयुर्वेद की मानें तो सोने से पहले गर्म दूध पीना आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। जिसके लिए आपके घर के बड़े लोग भी अक्सर ऐसी सलाह देते नजर आते हैं। गर्म दूध पीना आपको तनाव और नींद न आने जैसी समस्याओं से तो बचाता ही है, साथ ही इससे आपकी शारीरिक दुर्बलता भी दूर होती है। वहीं यदि आप दूध में कुछ चीजें मिलाकर पीते हैं तो इससे आपकी सेहत को और भी फायदे मिल सकते हैं। आज हम आपको दूध के साथ मखाने उबालकर खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। हेल्दी और टेस्टी ड्राई फ्रूट मखाना आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
हेल्दी रहेगा हार्ट
दूध में मखाना उबालकर खाने से आपको दिल से जुड़ी समस्याओं में लाभ मिलता है। दूध में प्रोटीन के अलावा हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। वहीं मखाने में भरपूर मात्रा में पोटेशियम और मैग्नीशियम मौजूद होता है। जो आपके दिल की सेहत को दुरुस्त करने का काम करते हैं। यही कारण है कि यदि आप दूध के साथ मखाना उबालकर खाते हैं तो आपको दिल से जुड़े रोगों का खतरा काफी कम हो जाता है।
हड्डियां होंगी मजबूत
मखाना और दूध दोनों ही हड्डियों के लिए टॉनिक का काम करते हैं। जी हां मखाने और दूध दोनों में ही कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है। जो इसे हड्डियों की समस्या को ठीक करने के लिए कारगर बनाती है। यही कारण है कि दूध के साथ मखाने उबालकर खाने से आपकी हड्डियां मजबूत होने लगती हैं।
पाचन होगा दुरुस्त
दूध के साथ मखाने उबालकर खाने से आपको पाचन संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकती है। क्योंकि मखाने में मौजूद फाइबर की भरपूर मात्रा इसे हमारे पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद बनाती है। जिससे यह डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने में लाभदायक हो जाता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
गुलशन कुमार author
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited