Egg white Vs Egg yolk: 2 मिनट में जान जाएंगे अंडे का फंडा, सिर्फ सफेदी खाएं या पीला भी- जानिए इस यक्ष प्रश्न का जवाब

Egg white Vs Egg yolk in Hindi: अंडों को लेकर ये दुविधा हमेशा देखी जाती है कि अंडे की सफेदी और अंडे की जर्दी में ज्यादा पोषक कौन है? इनमें से ज्यादा प्रोटीन किससे मिलता है या जर्दी कहीं नुकसानदायक तो नहीं? इन सब दुविधाओं को लेकर हम आज जानेंगे अंडे के पोषण के बारे में और समझेंगे कौन सा हिस्सा है हमारे लिए बेहतर।

egg white vs egg yolk in hindi

Egg white Vs Egg yolk in Hindi: पहले मुर्गी आई या अंडा- इस सवाल जितना ही एक बड़ा सवाल है, पूरे अंडे खाएं या सिर्फ अंडे की सफेदी। और इसके जवाब मिले जुले आते आते हैं, कोई कहता है सिर्फ सफेद हिस्सा खाओ, कोई कहता है जर्दी के साथ पूरा अंडा खाओ। आमतौर पर लोग यही समझते हैं कि अंडे की जर्दी या उसका पीला हिस्सा कोलेस्ट्रॉल से भरा रहता है इसलिए केवल सफेदी खानी चाहिए। तो आइए इस दुविधा को दूर करते हैं और जानते हैं कौन सा हिस्सा कितना फायदेमंद है।

प्रोटीन

अंडे प्रोटीन का सोर्स होते हैं, और मजे की बात है कि अंडे की जर्दी में सफेदी से ज्यादा प्रोटीन होता है। लेकिन ये प्रति ग्राम के आधार पर होता है। 100 ग्राम अंडे की सफेदी में करीब 10.8 ग्राम प्रोटीन होता है और 100 ग्राम जर्दी में करीब 16.4 ग्राम प्रोटीन होता है। लेकिन एक अंडे में सफेदी वाला हिस्सा ज्यादा होता है इसलिए उसे ज्यादा क्रेडिट मिलता है।

End Of Feed