Epilepsy Causes: फातिमा सना शेख को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, जानिए क्या है इसके लक्षण, किन हालत में लें डॉक्टर से सलाह

Epilepsy Causes and Symptoms: फिल्म दंगल की एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वह मिर्गी से पीड़ित थीं। मिर्गी में किसी भी व्यक्ति को दौरे पड़ते हैं और उसकी मानसिक गतिविधिया असमान्य हो जाती है। जानिए मिर्गी के कारण और कितने प्रकार की होती है मिर्गी।

Epilepsy

मुख्य बातें
  • फातिमा सना शेख ने बताया वह मिर्गी से जूझ चुकी हैं।
  • मिर्गी एक तरह का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है।
  • मिर्गी में दिमाग की गतिविधि असमान्य हो जाती है।

Epilepsy Risks And Complications: दंगल फिल्म की एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह मिर्गी से जूझ चुकी हैं। फातिमा के मुताबिक फिल्म दंगल की शूटिंग के दौरान उन्हें इस बारे में पता चला था। फातिमा सना शेख के मुताबिक उन्हें इस बीमारी के कारण अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा था। पांच साल तक वह इस बात को स्वीकार नहीं करना चाहती थीं। मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसआर्डर है जिसमें मस्तिष्क की गतिविधि असामान्य या यूं कहें कि दिमाग अनबैलेंस्ड हो जाता है।

संबंधित खबरें

मिर्गी में व्यक्ति में असामान्य व्यवहार, दौरे और संवेदनाएं जैसी समस्याएं देखी जाती है। मिर्गी बच्चे, बूढ़े, पुरुषों और महिलाओं आदि किसी को भी प्रभावित कर सकता है। मिर्गी के लक्षण हर लोगों में भिन्न हो सकते हैं। मिर्गी से पीड़ित कुछ लोग दौरे के दौरान कुछ सेकंड तक सिर्फ एकटक से देखते रहते हैं। जबकि कुछ लोग दौरे आने पर अपने हाथ-पैर को मरोड़ते हैं। लेकिन एक बार दौरा पड़ने का मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आपको मिर्गी ही है। तो चलिए मिर्गी के लक्षण और इसके कारण को जान लेते हैं।

संबंधित खबरें

लक्षण (Symptoms Of Epilepsy)

संबंधित खबरें
End Of Feed