EYE FLU का बढ़ रहा है प्रकोप, आयुर्वेद के जरिये भी ठीक कर सकते हैं बीमारी; वैद्य से जानिए कैसे PINK EYES से पाएं छुटकारा
Treatment of Conjunctivitis with Ayurveda: आंखों की देखभाल करना भी शरीर के अन्य अंगों की तरह ही जरूरी है और अगर आप इनके साथ थोड़ी सी भी लापरवाही बरतते हैं तो आपकी खूबसूरत आंखें खराब हो सकती हैं। आइये जानते हैं आयुर्वेद के जरिये कैसे आई फ्लू से बचा जा सकता है-



आई फ्लू कितने दिन में ठीक होता है?
EYE FLU Causes and Ayurvedic Treatment: हमारी आंखें शरीर का सबसे आकर्षक हिस्सा ही नहीं बल्कि सबसे खास भी होती हैं। ये हमारे शरीर में तभी तक महत्वपूर्ण हैं जब तक आपकी आंखों की दृष्टि सुरक्षित और स्वस्थ है, दृष्टि एक ऐसा माध्यम है, जिसकी मदद से मनुष्य प्रकाश की किरणों, चीजों के रूप, दूरी, रंग आदि का अहसास महसूस करता है।
लेकिन बदलते मौसम के कारण पिछले कुछ दिनों में आंखों पर असर पड़ा है। बहुत से लोग आंखों में खुजली और लाल आंखों से परेशान हैं। इसे बोलचाल की भाषा में भेंगापन कहा जाता है। इसे वैज्ञानिक भाषा में 'कंजक्टिवाइटिस' और मेडिकल भाषा में 'आई फ्लू' भी कहा जाता है। यह वायरस के कारण कंजंक्टिवा में सूजन का कारण बनता है। कंजंक्टिवा एक स्पष्ट परत है जो आंख के सफेद भाग और पलकों की अंदरूनी परत को ढकती है। जिससे अस्थायी दृष्टि हानि हो सकती है। आज हम आयुर्वेदाचार्य से आई फ्लू के लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार के बारे में जानेंगे।
लखनऊ के शतभिषा आयुर्वेद क्लिनिक के वैद्य प्रदीप चौधरी ने टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में बताया कि त्रिफला एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर लोग कब्ज से राहत पाने के लिए करते हैं। लेकिन यह सिर्फ कब्ज दूर करने की दवा नहीं है, बल्कि इसके कई फायदे भी हैं। त्रिफला का उपयोग सदियों से आयुर्वेदिक चिकित्सा में किया जाता रहा है। त्रिफला चूर्ण को आयुर्वेद में शक्तिवर्धक रसायन औषधि माना गया है। जैसा कि दिल्ली और देश के कई अन्य क्षेत्रों में अभी आई फ्लू फैला हुआ है। कंजंक्टिवाइटिस यानि पिंक आइज या आई फ्लू को ठीक करने में त्रिफला का अहम योगदान हो सकता है।
कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण - Symptoms of Eye Flu Conjunctivitis
- आंखे लाल होना
- आंखों में खुजली होना
- आंखों से धुधला दिखाई देना
- आंखों से पानी आना
- आंखों में दर्द होना
शुरुआत में ये लक्षण एक आंख में दिखाई देते हैं और अगर कोई सावधानी या इलाज न किया जाए तो यह दूसरी आंख में भी फैल सकता है। साथ ही कंजंक्टिवाइटिस के गंभीर मामलों में कुछ रोगियों की आंखों से खून भी आ सकता है। कंजंक्टिवाइटिस का एक प्रमुख लक्षण आंखों से हरे या सफेद चिपचिपे तरल पदार्थ के निकलने के कारण पलकों का चिपकना है। सूरज की रोशनी या तेज रोशनी के प्रति असंवेदनशीलता, जिसे फोटोफोबिया भी कहा जाता है।
आंखों के लिए फायदेमंद: बहुत कम लोग जानते हैं कि त्रिफला चूर्ण आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है। यह आंखों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आंखों को कई बीमारियों से भी बचाता है।
उपयोग की विधि: एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को रात भर ठंडे पानी में भिगो दें। अगली सुबह इसे छानकर पानी अलग कर लें और उस पानी से आंखों को अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और आंखों से जुड़ी कई बीमारियों से बचाव होता है। धुलने के बाद त्रिफला घृत या गाय का शुद्ध का घी लगाने से लाभ मिलेगा।
हल्दी और गरम पानी: 2 चम्मच हल्दी पाउडर को 2 से 3 मिनट तक गर्म करें। उस हल्दी को एक गिलास गर्म पानी में मिला लें और हल्दी वाला पानी थोड़ा ठंडा होने दें, फिर उससे रुई की मदद से आंखों को साफ करें। इसके अलावा नेत्रों के लिए, एक भाग हल्दी 20 भाग जल में उबाल कर छानकर उसे आंख में बार-बार डालते हैं जिससे आंख की वेदना कम होती है तथा कीचड़ आना भी कम होता है।
गुलाब जल: गुलाब जल से आंखें धोने से आंखों का संक्रमण कम हो जाता है। आंखों में गुलाब जल की दो बूंदें डालने और दिन में दो बार ऐसा करने से कंजंक्टिवाइटिस की समस्या खत्म हो जाती है।
आंवले का जूस: 3 से 4 आंवलों के गूदे को पीसकर उसका रस निकाल लें। उस रस को एक गिलास पानी में मिलाकर पी लें। आंवले के रस का प्रयोग दिन में दो बार सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले करें। आंखों में संक्रमण होने पर आंवले का रस पीने से भी फायदा होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्...और देखें
सुबह पानी में उबालकर पी लें ये सूखी लकड़ी, हार्मोन्स होने लगेंगे बैलेंस, डायबिटीज हमेशा रहेगी कंट्रोल
क्यों मनाया जाता है World Autism Awareness Day, क्या है इतिहास, जानें इसका महत्व और 2025 की थीम
कैंसर का अंत करने के लिए रूस ने तैयार की वैक्सीन, बीमारी को जड़ से खत्म करने का दावा, जानें कितना कारगर होगा टीका
गर्मियों में छाछ में मिलाकर पिएं ये देसी प्रोटीन पाउडर, कड़ाके की गर्मी में भी बॉडी रहेगी कूल, रग-रग में भर जाएगी ताकत
कितना कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आ सकता है हार्ट अटैक? जान बचाने के लिए पहले ही जान ले ये जरूरी बात
Sikandar Box Office Collection Day 2: सलमान खान को फैंस ने दिया ईद का तोहफा, दो दिन में ही दिखा दिया क्या है भाईजान का रुतबा
PAK vs NZ 2nd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
New Income Tax Slab 2025: आज से 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, जानिए क्या बदला
Maharashtra Weather Today: मुंबई समेत 19 जिलों में बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
इजरायल ने बेरूत पर फिर बरसाए बम, पूरी रात हिज्बुल्लाह के ठिकाने को बनाया निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited