Eye Flu Treatment: आई फ्लू होने पर कौन सी आई ड्रॉप्स बेस्ट हैं, इनको कैसे डालें और किन बातों का ध्यान रखें

Best Eye Drops for Eye Flu Treatment: आई फ्लू होने पर आंखों के लिए कुछ दवाइयों का सुझाव डॉक्टर्स की ओर से दिया जा रहा है। यहां जानें कि आई फ्लू होने पर कौन सी ड्रॉप्स डालनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आंखों के लिए जहां एंटीबायोटिक ड्रॉप्स डालनी चाहिए, वहीं ठीक होने पर ड्राई आइज की समस्या से बचने के लिए लुब्रिकेंट भी यूज करना चाहिए।

आई फ्लू होने पर कौन सी ड्रॉप्स डालनी चाहिए

Best Eye Drops for Eye Flu Treatment: देश में पिछले कुछ दिनों से विशेषकर बच्चों के मामले में आई फ्लू यानी कंजेक्टिवाइटिस का प्रकोप चिंताजनक रूप से बढ़ गया है। वायरल नेत्र संक्रमण के मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे इसका उचित इलाज करने के लिए सही दवा लेना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। बता दें कि आई फ्लू का इंफेक्शन गंदे या संक्रमित हाथों से आंखों को छूने से होता है। अगर आपके आसपास में किसी को आई फ्लू है तो उसके प्रयोग की चीजों का इस्तेमाल न करें।
संबंधित खबरें
वहीं संक्रमित व्यक्ति को डॉक्टर्स वायरस के स्ट्रेन के हिसाब से दवाई डालनी चाहिए। इसी के साथ आंखों में सूखापन न आए, इसके लिए लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स को भी आंखों में डालना चाहिए।
संबंधित खबरें

Eye Flu Ke Liye Best Medicines Kaun Si Hain

संबंधित खबरें
End Of Feed