आई फ्लू को ठीक होने में कितना समय लगता है? जानें बचाव और कैसे फैलता है ये वायरस

Eye Flu Kitne Din Me Thik Hoga (आई फ्लू से बचाव के उपाय): आई फ्लू इन दिनों महामारी की तरह फैल रहा है। अधिकतर मामले एडिनोवायरस की वजह से आ रहे हैं तो कुछ केसेज में बैक्टीरियल इंफेक्शन भी इसकी वजह है। यहां जानें कि इंफेक्शन होने पर आई फ्लू कितने दिन में ठीक होता है और आंख आने से बचने के क्या उपाय हैं।

eye flu, Eye flu symptoms

आई फ्लू को ठीक होने में कितना समय लगता है?

Eye Flu Kitne Din Me Thik Hoga (आई फ्लू से बचाव के उपाय): बरसात के मौसम में आंखों का संक्रमण तेजी से फैलता है। दिल्ली-एनसीआर में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कंजंक्टिवाइटिस आंख से संबंधित बीमारी है जो वायरस के इंफेक्शन से होती है। इसे गुलाबी आंख (Pink Eyes) के नाम से भी जाना जाता है। आम बोल चाल की भाषा में आंख उठना या आंख आना भी कहते हैं। आई फ्लू में आंखों में सूजन, चुभन, दर्द और लालिमा आ जाती है जो कुछ दिनों तक मरीज को बहुत परेशान करती है।

आई फ्लू कितने दिन में ठीक होता है

How long does pink eye last : आमतौर पर आई फ्लू से ठीक होने में 5 से 10 दिन का समय लग सकता है। लेकिन यह हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है। यह संक्रमित व्यक्ति पर निर्भर करता है कि उसे कितना गंभीर इंफेक्शन है। आई स्पेशलिस्ट पीड़ित व्यक्ति को 5 से 7 का आराम करने को और बाकी लोगों से दूरी बनाकर रखने की सलाह देते हैं। अगर आपको या आपके आसपास किसी व्यक्ति को आई फ्लू है तो कुछ तरीकों को अपना आप इससे बच सकते हैं।

आई फ्लू से बचाव के उपाय क्या हैं

Preventive measures against eye flu- आई फ्लू से बचने के लिए आप इन बातों का पालन करें :

  • आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति अपने हाथ नियमित रूप से धोएं।
  • साथ ही आंखों को न छुएं और अपने आस-पास साफ़-सफ़ाई रखें।
  • संक्रमित व्यक्ति का बिस्तर, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें।
  • इसके अलावा अपनी आंखें समय-समय पर धोते रहें और अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी है तो काला चश्मा पहनें।
  • टीवी-मोबाइल से दूरी रखें।
  • जो व्यक्ति अभी इस फ्लू की चपेट में नहीं आए हैं वो पीड़ित से आंख मिलाने से बचें।

आई फ्लू के दौरान किन बातों का रखें ध्यान - What to keep in mind during eye flu

  • संक्रमित व्यक्ति अपने डॉक्टर से आंखों की जलन और खुजली के लिए दवा लें। किसी भी प्रकार के साबुन से अपना चेहरा न धोएं।
  • साथ ही अपनी आंखों को कभी भी हाथों से न रगड़ें और बाहर आने के बाद पहले हाथ धोएं, फिर आंखें।
  • ध्यान रखें कि आई ड्रॉप लगाने से पहले भी अपने हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें।
  • इन सबके अलावा आंखों में संक्रमण होने पर सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लें और उनके द्वारा बताई गई दवा नियमित रूप से लें।
  • अपना सामान जैसे तौलिए, रूमाल किसी के साथ साझा न करें।
  • आंखों में संक्रमण होने पर चश्मे का प्रयोग करें, गलती से कॉन्टैक्ट लेंस न लगाएं।
  • ध्यान रखें कि संक्रमण के बाद घर पर ही रहें, बाहर जाने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

How does Eye Flu infection spread?: यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो आपको इंफेक्शन हो सकता है। यह वायरस इन्फेक्टेड व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से फैलता है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से भी संक्रमण फैल सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited