Eye Flu Treatment: आई फ्लू होने पर क्या मोबाइल और टीवी देख सकते हैं, क्या इससे आंखों को नुकसान पहुंचेगा

Can we use mobile or watch TV in Eye Flu (आई फ्लू होने पर क्या करें) : देशभर में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। डॉक्टर्स की मानें तो यह संक्रमण आंखों के लिए बहुत खतरनाक नहीं है। लेकिन इसे हल्के में न लें। कई लोग आई फ्लू में सूजी और लालिमा वाली आंखों से मोबाइल, टीवी देखते रहते हैं। क्या ये सही है! यहां जानें कि क्या आई फ्लू में मोबाइल और टीवी देख सकते हैं?

Mobile TV during Eye Flu

Can we use mobile or watch TV in Eye Flu (आई फ्लू होने पर क्या करें) : बाढ़, बारिश और गर्मी के बीच लोगों की आंखें लाल होने लगी हैं और परेशानी बढ़ती ही जा रही है। देशभर में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है और यह संक्रमण आंखों के लिए बहुत नुकसानदायक है। इस संक्रमण को कंजक्टिवाइटिस के नाम से भी जानते हैं। एम्स में हर रोज आई-इमरर्जेंसी में आंखों के संक्रमण के 100 मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। डॉक्टर्स की ओर से बजाया गया है कि आई फ्लू होने की वजह adenovirus का अटैक है। वैसे आई फ्लू को लेकर एक्सपर्ट्स ने कुछ बातों को लेकर चेताया है जिसमें मोबाइल का प्रयोग और टीवी देखना भी शामिल है।

आई फ्लू होने पर क्या मोबाइल और टीवी देख सकते हैं

Can We Use Phone in Eye Flu: आई फ्लू ठीक होने में 5 से 10 दिन का समय लग सकता है। इंफेक्शन होने के बाद घर पर ही रहें, अगर आप बाहर जाएंगे तो इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाएगा। वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि आई फ्लू होने पर मोबाइल टीवी देख सकते हैं तो ऐसा करने से बचें। आंखों पर मोबाइल और टीवी की रोशनी नुकसान करती है। मोबाइल हो या लैपटॉप, सभी तरह के स्क्रीन में शॉर्ट वेवलैंथ लाइट रहती है जो पहले से वायरस से पीड़ित आंखों को और नुकसान पहुंचा सकती है।

आई फ्लू में ज्यादा मोबाइल और टीवी देखना सही नहीं है क्योंकि इससे आंखों पर स्ट्रेन पड़ेगा और सूजन व लालिमा जाने में टाइम लगेगा। साथ ही आंखों पर कीचड़ की पतली परत होने से साफ नहीं दिखता है। ऐसे में आंखों पर जोर देंगे तो रिकवरी देर से होगी और रिमोट आदि से आप घर के सुरक्षित लोगों को भी वायरस पहुंचा सकते हैं।

End Of Feed