Eye Flu: आई फ्लू होने पर भूल से भी न करें ये काम, बढ़ सकती है आपकी दिक्कत

Eye Flu hone par kya karen: दिल्ली समेत देश के बाकी राज्यों में भी आई फ्लू यानी की कंजक्टिवाइटिस की बीमारी बहुत ही तेजी से फैल रही है। यहां देखें आई फ्लू का इलाज करने के लिए आपको क्या काम बिल्कुल नहीं करना है, नहीं तो आपकी समस्याएं बहुत हद तक बढ़ सकती हैं।

Eye flu treatment what not to do in eye flu eye rubbing eye flu hone par kya nahi karen

What not to do in eye flu (आई फ्लू ठीक कैसे करें): बारिश और बाढ़ जैसे आसार के बाद दिल्ली समेत देश भर के बाकी राज्यों में भी इन दिनों आई फ्लू या कंजक्टिवाइटिस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अपना और अपने परिवार का बचाव करना जरूरी है, और अगर आप आई फ्लू की चपेट में आ गए हैं। तो यहां देखें फ्लू को ठीक करने के लिए आपको क्या करना होगा, वहीं स्थिति और बिगड़ न जाए इस बात को भी सुनिश्चित करना होगा। देखें आई फ्लू होने पर क्या न करें, जिससे फ्लू जल्दी ठीक हो जाए।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें: आई फ्लू के घरेलू उपचार क्या हैं?
संबंधित खबरें

Eye Flu se bachne ke upay

संबंधित खबरें
End Of Feed