पतले गालों के लिए सुबह उठकर करें ये फेशियल योग, महीनेभर में पिघलेगी चेहरे की चर्बी, दिखने लगेगी जॉ लाइन

Facial Exercises To Reduce Face Fat In Hindi: अगर आपके गाल भी फूलकर मोटे हो गए हैं और चेहरे के आसपास बहुत अधिक चर्बी जमा हो गई है, तो ऐसे में इन सरल फेशियल एक्सरसाइज को करके आप आसानी से पतले गाल पा सकते हैं। इनका अभ्यास करने से आपको टोंड जॉ लाइन पाने में मदद मिलेगी।

Facial Exercises To Reduce Face Fat In Hindi

Facial Exercises To Reduce Face Fat In Hindi: जब हमारे चेहरे पर चर्बी जमा होने लगती है, तो इसकी वजह से हमारे चेहरे का पूरा लुक खराब हो जाता है। इसकी वजह से हमारा चेहरा मोटा दिखने लगता है और बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखता है। यह हमारी सुंदरता को भी प्रभावित करता है। बहुत से लोगों के साथ अक्सर हम देखते हैं कि वे पूरे शरीर का वजन और चर्बी तो कम कर लेते हैं, लेकिन चेहरे की चर्बी कम नहीं होती है। उनकी ठुड्डी के नीचे की लटकी हुई चर्बी बिल्कुल भी कम नहीं होती है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि उनका पूरा शरीर तो पतला है, लेकिन चेहरे मोटा दिखता है। वह अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आखिर इसे कैसे कम कैसे कर सकते हैं? आपको बता दें कि कुछ फेशियल योग एक्सरसाइज करने से आपको चेहर पर जमा जिद्दी चर्बी को कम करने में बहुत मदद मिल सकती है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

चेहरे की चर्बी कम करने के लिए करें ये फेशियल एक्सरसाइज - Facial Exercises To Reduce Face Fat In Hindi

फिश फेस

जैसा कि नाम से ही साफ है, जब आप इस एक्सरसाइज का अभ्यास करते हैं, तो इसमें आपको मछली की तरह मुंह बनाना होता है। इस एक्सरसाइज को करने से चेहरे और जॉ लाइन की मांसपेशियां टोन होती हैं। यह चेहरी मांसपेशियों को टाइट करने में मदद करती है। यह मोटे गालों के नीचे जमा चर्बी को निचोड़ देती है।

इस एक्सरसाइज का अभ्यास करना भी बहुत आसान है। इसके लिए आपको बस अपने मुंह को बंद करना है और अपने गालों को अंदर की तरह खींचना है। जब आप ऐसा करेंगे, तो आपका मुंह मछली की तरह शेप में आ जाएगा। इस मुद्रा में कुछ सेकंड्स तक रहें और उसके बाद छोड़ दें। इस एक्सरसाइज को 4-5 बार दोहराएं।

End Of Feed