Yoga For Double Chin: डबल चिन से छुटकारा पाने के लिए रोजाना करें ये 3 योगासन, फिर से पा सकेंगी पहले जैसी खूबसूरती

चेहरे पर जमा फैट सबसे भद्दा लगता है और खूबसूरती में सेंघ का काम करता है। गले और ठुड्डी के बीच में जब अत्‍यधिक चर्बी जमा होने लगती है तो इसे डबल चिन (Double Chin) कहा जाता है।

Double Chin yoga

डबल चिन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए योगासन (Source:istock)

Yoga For Double Chin: गलत खान पान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से मोटापे की समस्या से कई लोग परेशान हैं। मोटापा ना केवल आपकी पर्सनालिटी बल्कि चेहरे की खूबसूरती को भी बिगाड़ देता है। चेहरे पर जमा फैट सबसे भद्दा लगता है और खूबसूरती में सेंघ का काम करता है। गले और ठुड्डी के बीच में जब अत्‍यधिक चर्बी जमा होने लगती है तो इसे डबल चिन (Double Chin) कहा जाता है। डबल चिन होने का मुख्य कारण गले के पास मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन में कमी है। हालांकि ब्लड सर्कुलेशन ठीक होते ही ये समस्या खत्म हो जाती है। ऐसे में डबल चिन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इन योगासन का सहारा ले सकते हैं।

डबल चिन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए योगासन

आसमान को चूमें

डबल चिन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये बेहतरीन योगासन है। इस योगासन को करने के लिए आरामदायक स्थिति में बैठकर धीरे-धीरे आसमान में देखें और होठों को ऊपर की ओर देखते हुए आकाश को चूमने का पोज लें। ऐसा करने से डबल चिन की समस्या से जल्द छुटकारा मिलेगा।

उष्ट्रासनडबल चिन की समस्या को दूर करने के लिए ये बेहतरीन योगासन है। इसे ऊंट मुद्रा योगा भी कहा जाता है। उष्ट्रासन करने के लिए घुटनों पर बैठकर पीठ के निचले हिस्से को सहारा देते हुए पीछे की ओर झुकें। दोनों एड़ियों को पकड़कर पेट को आगे की तरफ ले जाएं। ऐसा करके डबल चिन की समस्या को जल्द दूर कर सकेंगे।

सिंह मुद्राइस योगासन को करने से गले के पास की मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और फैट कम होता है। इस आसन को करने के लिए जीभ को बाहर रखते हुए मुंह को जितना संभव हो, उतना खोलकर फैलाएं। भौहों के केंद्र पर नजर स्थिर रखते हुए कुछ देर इसी स्थिति में रहें। ये योगासन करने से भी जल्द रिजल्ट दिखेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited