Yoga For Double Chin: डबल चिन से छुटकारा पाने के लिए रोजाना करें ये 3 योगासन, फिर से पा सकेंगी पहले जैसी खूबसूरती

चेहरे पर जमा फैट सबसे भद्दा लगता है और खूबसूरती में सेंघ का काम करता है। गले और ठुड्डी के बीच में जब अत्‍यधिक चर्बी जमा होने लगती है तो इसे डबल चिन (Double Chin) कहा जाता है।

डबल चिन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए योगासन (Source:istock)

Yoga For Double Chin: गलत खान पान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से मोटापे की समस्या से कई लोग परेशान हैं। मोटापा ना केवल आपकी पर्सनालिटी बल्कि चेहरे की खूबसूरती को भी बिगाड़ देता है। चेहरे पर जमा फैट सबसे भद्दा लगता है और खूबसूरती में सेंघ का काम करता है। गले और ठुड्डी के बीच में जब अत्‍यधिक चर्बी जमा होने लगती है तो इसे डबल चिन (Double Chin) कहा जाता है। डबल चिन होने का मुख्य कारण गले के पास मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन में कमी है। हालांकि ब्लड सर्कुलेशन ठीक होते ही ये समस्या खत्म हो जाती है। ऐसे में डबल चिन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इन योगासन का सहारा ले सकते हैं।

संबंधित खबरें

डबल चिन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए योगासन

आसमान को चूमें

डबल चिन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये बेहतरीन योगासन है। इस योगासन को करने के लिए आरामदायक स्थिति में बैठकर धीरे-धीरे आसमान में देखें और होठों को ऊपर की ओर देखते हुए आकाश को चूमने का पोज लें। ऐसा करने से डबल चिन की समस्या से जल्द छुटकारा मिलेगा।
संबंधित खबरें

उष्ट्रासनडबल चिन की समस्या को दूर करने के लिए ये बेहतरीन योगासन है। इसे ऊंट मुद्रा योगा भी कहा जाता है। उष्ट्रासन करने के लिए घुटनों पर बैठकर पीठ के निचले हिस्से को सहारा देते हुए पीछे की ओर झुकें। दोनों एड़ियों को पकड़कर पेट को आगे की तरफ ले जाएं। ऐसा करके डबल चिन की समस्या को जल्द दूर कर सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed