Father's Day पर पापा को सिखाएं ये 5 योगासन, PM मोदी भी हैं मुरीद, नोट कर लें बेनेफिट्स

Fathers Day Special Yoga: पापा की सेहत का ख्याल रखने से अच्छा गिफ्ट और भला उनके लिए क्या हो सकता है। इस 'फादर्स डे' आप अपने पापा को ये 5 योगाभ्यास सिखा दें। जिन्हें रोजाना करके हमारे प्रधानमंत्री 'नरेंद्र मोदी' खुद को इतना फिट रख पाते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वह योगाभ्यास..

Father's Day Special Yoga
'Health is Wealth' ये वाक्य आपने अक्सर सुना होगा। जिसके बारे में हमारे बड़े बुजुर्ग हमें सालों से बताते आ रहे हैं। जैसे की बचपन में हमारे माता-पिता हमारी सेहत का ख्याल रखते हैं। वैसे ही बढ़ती उम्र में हमें अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत होती है। जिसका कारण है कि 50 साल आयु होने के बाद पेरेंट्स के सामने कई तरह की हेल्थ रिलेटेड समस्याएं आने लगती हैं। यदि इस 'फादर्स डे' के मौके पर अपने पापा को कोई बेहतरीन गिफ्ट देने का सोच रहे हैं। तो उन्हें इन 5 योगाभ्यासों की प्रैक्टिस करा दें। जिन बेहतरीन योगाभ्यों को खुद प्रधानमंत्री मोदी भी रोजाना प्रैक्टिस करते हैं। इससे आपके पापा की सेहत हमेशा खुशनुमा बनी रहेगी।

70 साल की उम्र में भी फिट हैं मोदी

प्रधानमंत्री मोदी की फिटनेस का हर कोई लोहा मानता है। अपने जीवन के 7 दशक पूरे कर चुके मोदी अब भी किसी नौजवान से ज्यादा फिट और तंदुरुस्त दिखाई देते हैं। अपनी इस फिटनेस के पीछे मोदी इन योगाभ्यासों को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं।

1. वृक्षासन (Tree pose)

शरीर के संतुलन को दुरुस्त बनाने के लिए वृक्षासन एक बेहतरीन योगाभ्यास है। इसलिए बढ़ते आयु के लोगों को इसका अभ्यास रोजाना करना चाहिए।
End Of Feed