Fatty Liver: फैटी लिवर का खतरा बढ़ाते हैं ये 5 फैक्टर; जानिए इन खतरों से कैसे बचें

Fatty Liver Disease: भारत में 30 साल से ऊपर के करीब 25 फीसदी लोगों में 'फैटी लिवर' होता है और सोनोग्राफी से इसका पता चलता है। बदलती जीवनशैली इस बीमारी का प्रमुख कारण है। आइये जानते हैं कि फैटी लिवर बीमारी के पीछे क्या कारण हो सकते हैं और फैटी लिवर से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है ?

Fatty Liver Treatment: फैटी लिवर का खतरा किसे होता है?

Health Tips In Hindi: फैटी लिवर या लिवर में चर्बी जमा होने के कोई शुरुआती लक्षण नहीं दिखते हैं और शायद यही वजह है कि कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि, अगर फैटी लिवर की समस्या है और इसका इलाज नहीं किया जाता है, तो इससे लिवर में सूजन हो सकती है, जिसे चिकित्सकीय रूप से 'स्टीटोहेपेटाइटिस' कहा जाता है। लिवर में चर्बी जमा होने से शरीर को नुकसान होने लगता है।

संबंधित खबरें

स्टीटोहेपेटाइटिस में क्या होता है? - What Happens in Steatohepatitis?

संबंधित खबरें

स्टीटोहेपेटाइटिस या नॉन-अल्कोहलिक स्टीटोहेपेटाइटिस लिवर को नुकसान पहुंचाता है, जिससे लिवर में सूजन आ जाती है और लिवर पर निशान पड़ जाते हैं। वृद्ध लोग और मधुमेह वाले लोग खराब हो जाते हैं, इसलिए यकृत में फैटी जमा को पहचानना महत्वपूर्ण है।

संबंधित खबरें
End Of Feed