एलर्जी ठीक करने के लिए पहली Nasal Spray को FDA ने दी मंजूरी, आपात स्थितियों में अब जल्द मिल सकेगा उपचार

FDA Approves First Nasal Spray To Treat Allergy: लोगों में एलर्जी की समस्या काफी देखने को मिलती है। लेकिन गंभीर एलर्जी के मामलों में व्यक्ति की स्थिति काफी बदतर हो सकती है। आपातकालीन स्थितियों में हर साल हजारों लोग अस्पताल पहुंचते हैं। ऐसे में लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। आपको बता दें कि आपात स्थितियों में राहत के लिए एफडीए ने एलर्जी ठीक करने के लिए नेजल स्प्रे को मंजूरी दे दी है।

FDA Approves First Nasal Spray To Treat Allergy

FDA Approves First Nasal Spray To Treat Allergy: लोगों के साथ एलर्जी की समस्या होना बहुत आम बात है। बहुत से लोगों को बैक्टीरिया या वायरस के कारण त्वचा में एलर्जी की प्रतिक्रिया देखने को मिलती है, वहीं बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें कुछ तरह के फूड, विदेशी पदार्थ या कीड़े आदि के डंक के कारण भी त्वचा में एलर्जी का सामना करना पड़ता है। ऐसा होने पर लोगों की त्वचा में सूजन, पित्ती , उल्टी, सांस लेने में परेशानी आदि जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं। इस तरह की एलर्जी की प्रतिक्रिया को मेडिकल भाषा में एनाफिलेक्सिस कहा जाता है। यह एलर्जी से जुड़ी एक गंभीर स्थिति है। इस स्थिति में हमारा इम्यूनिटी सिस्टम कुछ दवाओं, डंक या फूड आदि के प्रति अचानक रिएक्ट करता है। इसकी वजह से लोगों को काफी तकलीफ और असहजता का सामना भी करना पड़ता है। स्थिति गंभीर होने पर व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत भी हो सकती है।
अच्छी बात है यह कि अब फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने एनाफिलेक्सिस जैसे एलर्जी से गंभीर स्थिति से निपटने के लिए नेजल स्प्रे की मंजूरी दे दी है। यह स्प्रे आपाकालीन स्थिति में एलर्जी से राहत दिलाने में मदद कर सकती है। यह एक एपीपेन जैसे इंजेक्शन का पहला वैक्सीन-फ्री विकल्प है।

व्यस्कों के लिए दी गई मंजूरी

आपको बता दें कि फिलहाल नेजल स्प्रे के प्रयोग की मंजूरी सिर्फ व्यस्क और बड़े बच्चों को आपातकालीन स्थितियों करने के लिए दी गई है। कम उम्र के बच्चों के लिए इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता है। एफडीए के कहना है कि दवा निर्माता एआरएस फार्मास्यूटिकल्स इंक के स्प्रे को वयस्कों और बड़े बच्चों के लिए आपातकालीन स्थिति में उपचार के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। यह स्प्रे एनाफिलेक्सिस नामक जानलेवा एलर्जी की स्थिति में बहुत लाभकारी साबित हो सकती है।
End Of Feed