Brain Boosting Food: बच्चों को खिलाएं ये 5 फूड, आइंस्टीन सा तेज होगा दिमाग, हड्डियों में भी रहेगी मजबूती

Brain Boosting Food: बच्चों की डाइट अगर हेल्दी हो तो ये सीधा उनके दिमाग पर असर करती है। अच्छा खाना खाने वाले बच्चों का दिमाग भी आइंस्टीन जैसा तेज होता है। आइये जानते हैं बच्चों का दिमाग तेज करने वाले 5 फूड आइटम्स के बारे में।

5 Brain Boosting Food For Kids

Brain Boosting Food: बच्चा पढ़ें-लिखे, बड़ा आदमी बने ये तो हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है। हर कोई अपने बच्चे को आइंस्टीन जैसा बनाना चाहते हैं लेकिन आइंस्टीन की तरह दिमाग पाना भी तो बच्चों का काम नहीं है। इसके लिए आपको अपने बच्चे के पीछे काफी मेहनत करनी पड़ती है। उनकी डाइट से लेकर डेली रूटीन तक का ख्याल रखना पड़ता है। वैसे भी अच्छा खाना न सिर्फ बच्चों की सेहत दुरुस्त रखता है, बल्कि उनकी याद्दाश्त भी बढ़ाता है। हेल्दी डाइट लेने वाले बच्चे का दिमाग भी अपने आप तेज होता जाता है और उन्हें किताब की सारी चीजें भी याद रहती हैं। आज हम आपको 5 ऐसे फूड आइटम्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके लाडले बच्चे को आइंस्टीन की तरह की स्मार्ट और इंटेलिजेंट बना सकते हैं।

1) मछली

विटामिन, प्रोटीन,ओमेगा थ्री, फैटी एसिड से भरपूर मछली हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसका सेवन करने से हमारा शरीर के साथ ही मस्तिष्क भी स्वस्थ्य बना रहता है। बच्चों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। जिससे उनका मस्तिष्क तेज होगा और शरीर फिट बना रहेगा।

Fish For Boosting Kid's Brain

2) अंडे में है सेहत का फंडा

विटामिन डी और प्रोटीन से भरपूर अंडा हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। इसीलिए बच्चों को रोजाना अंडे जरूर खिलाएं। क्योंकि अंडा दिमाग को स्वास्थ्य और तेज बनाए रखने में कारगर होता है। इसे आप उबालकर, तलकर या फिर सब्जी बनाकर सेवन कर सकते हैं।

End Of Feed