छोटे बच्चे को हो रही है कब्ज की समस्या, तो इन घरेलू नुस्खे को करें फॉलो, तुरंत मिलेगी राहत

How To Relieve Constipation In Babies Quickly: नवजात शिशु के जन्म के बाद से साल भर तक बच्चों के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। शिशुओं को कई तरह की स्वस्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस उम्र में बच्चों का बेहद खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। वहीं कुछ समस्याएं सभी नवजात शिशुओं में बेहद आम होता है। बच्चों में दूध या खाना न पच पाने के कारण बच्चे को कब्ज की समस्या देखने को मिलती है।

Constipation in babies
How To Relieve Constipation In Babies Quickly: नवजात शिशु के जन्म के बाद से साल भर तक बच्चों के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। शिशुओं को कई तरह की स्वस्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस उम्र में बच्चों का बेहद खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। वहीं कुछ समस्याएं सभी नवजात शिशुओं में बेहद आम होता है। बच्चों में दूध या खाना न पच पाने के कारण बच्चे को कब्ज की समस्या देखने को मिलती है। ये बेहद आम समस्या है। इससे कई बच्चे परेशान रहते हैं। बच्चों में कब्ज की समस्या के कारण होते हैं रूटीन में बदलाव होने या फाइबर युक्त चीजें न खाने से भी बच्चे को कब्ज हो सकता है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर साबित होते हैं दादी-नानी के घरेलू नुस्खे। दादी-नानी के घरेलू नुस्खे की मदद से आप बच्चों में कब्ज की समस्या को दूर कर सकते हैं। आज हम आपको बच्चों में कब्ज की समस्या दूर करने के नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं।
संबंधित खबरें

बच्चों को कब्ज से राहत देने के लिए सौंफ और अजवाइन का नुस्खा- Fennel and Celery Benefits For Constipation In Babies

संबंधित खबरें
पानी- एक कप
सौंफ- 1 चम्मच
अजवाइन- ¼ चम्मच

बनाने की विधि

एक पैन में पानी उबाल लें। फिर इसमें 1 चम्मच सौंफ और ¼ चम्मच अजवाइन एड करें। फिर इसे 2 मिनट तक उबालने दें। इसके बाद पानी को छानकर रख लें और ठंडा होने दें। इसके बाद बच्चे को चम्मच से पिलाएं। दिन में 2 से 3 बार बच्चे को देने से जल्द कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed