भारत में तैयार हो रही इस खतरनाक बीमारी की वैक्सीन, शुरू हुआ अंतिम ट्रायल, सफल होते ही आम लोगों के लिए होगा उपलब्ध

डेंगू वैक्सीन को लेकर एक खुशी देने वाली खबर सामने आ रही हैं, दरअसल भारत में डेंगू वैक्सीन को लेकर फाइनल ट्रायल चल रहा है। यदि यह ट्रायल सफल रहता है, तो जल्दी ही देश को पहली स्वदेशी वैक्सीन मिल जाएगी। आइए जानते हैं क्या है वैक्सीन क्या दिया गया नाम?

Frist dengue vaccine in india

बारिश का मौसम आते ही डेंगू,मलेरिया जैसे मच्छर जनित रोगों का खतरा काफी बढ़ जाता है इसके साथ ही Water Borne Diseases जैसे हैजा आदि का खतरा भी इस मौसम में बढ़ जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो डेंगू (Dengue) एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसका यदि समय रहते इलाज न किया जाए, तो मरीज की जान तक जा सकती है। लेकिन इसमें भी सबसे बड़ी समस्या ये है कि इस खतरनाक और जानलेवा बीमारी का अभी तक भारत में कोई वैक्सीन मौजूद नहीं है। लेकिन वैक्सीन को लेकर हाल ही में एक खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल भारत में अपनी स्वदेशी पहली डेंगू वैक्सीन का सफल ट्रायल शुरु कर दिया है। इस वैक्सीन का ट्रायल अब अपने अंतिम चरण में है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

किसने किया तैयार?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और Panacea Biotec द्वारा सम्मिलित रूप से इस वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहली स्वदेशी वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण 18 राज्यों में किया जाएगा। इसके साथ ही इस परीक्षण में 10,000 से अधिक लोग शामिल किए जाएंगे।

End Of Feed