Folate rich food: फोलेट रिच फूड हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए है बेहद जरूरी

फोलेट रिच फूड हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए बेहद जरूरी है। अगर इस दौरान फोलेट की कमी होगी तो बर्थ डिफेक्ट्स और अन्य समस्याओं की संभावना बढ़ सकती है। इसलिए, प्रेग्नेंसी से पहले और इस दौरान इन्हें लेना आवश्यक है। चलिए जानते हैं फोलेट रिच फूड से जुड़ी पूरी एवं महत्वपूर्ण जानकारी।

फोलेट रिच फूड

मुख्य बातें
  • फोलेट इस बी ग्रुप विटामिन है जो हेल्दी ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए जरूरी है।
  • प्रेग्नेंसी में फोलेट का सेवन करना जरूरी है क्योंकि इससे बर्थ डिफेक्ट्स से बचने में मदद मिलती है।
  • फोलेट की सही मात्रा पाने के लिए आहार में फल, सब्जियों, मेवे, फलियां आदि शामिल करें।
Folate rich food: फोलेट इस बी ग्रुप विटामिन है जो हेल्दी ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए जरूरी है। इसे तब फोलेट कहा जाता है, जब यह फूड में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, फल आदि। फोलिक एसिड फोलेट का सिंथेटिक फॉर्म है जिसे फूड्स जैसे ब्रेड आदि में ड़ाला जाता है या डाइटरी सप्लीमेंट्स में इसका इस्तेमाल होता है। फोलेट प्रोटीन मेटाबॉलिज्म में बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता है और हेल्दी रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन के लिए भी जरूरी है। हालांकि, यह प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए आवश्यक है. लेकिन, हर किसी को अपनी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी इसकी आवश्यकता होती है। आइए जानें प्रेग्नेंसी में फोलेट रिच फूड के महत्व के बारे में।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

फोलेट रिच फूड प्रेग्नेंसी में किस तरह से है फायदेमंद, जानिए

फोलेट और फोलिक एसिड प्रेग्नेंसी के लिए बहुत जरूरी हैं क्योंकि यह बर्थ डिफेक्ट्स से बचाव में मदद करते हैं, जिन्हें न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट कहा जाता है जैसे स्पाइना बिफिडा। स्पाइना बिफिडा सबसे सामान्य बर्थ डिफेक्ट्स में से एक है। यह समस्या प्रेग्नेंसी के पहले हफ्ते में हो सकती है, जब बच्चे का दिमाग और स्पाइनल कोर्ड बन रहे होते हैं। अगर आप प्रेग्नेंसी से पहले या इस दौरान पर्याप्त फोलेट लेते हैं, तो अधिकतर मामलों में न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट्स से बचा जा सकता है। आप फूड्स या सप्लीमेंट्स से भी फोलेट प्राप्त कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed