Weight Loss Tips: बिना एक्सरसाइज वजन घटाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
Weight Loss Tips in Hindi : दिन शुरू होने से लेकर रात को सोने तक हम जो कुछ भी करते हैं या खाते-पीते हैं, उसका सीधा असर हमारी फिटनेस पर पड़ता है। इसलिए सुबह चाय के साथ ब्रेड खाने से बचें। आइये जानते हैं बिना एक्सरसाइज के कैसे वजन घटायें-
Weight Loss Tips: बिना एक्सरसाइज के अपना वजन कैसे कम करें? (Image: Canva)
Weight Loss Tips in Hindi: आजकल की लाइफस्टाइल में कई लोग खुद को फिट (हेल्थ टिप्स) रखने के लिए बहुत कोशिश करते हैं। फिटनेस का सीधा संबंध हमारी दिनचर्या से है। जिस दिन से हम रात को सोना शुरू करते हैं, उस दिन से लेकर हम जो कुछ भी करते हैं या खाते-पीते हैं उसका सीधा असर हमारी फिटनेस पर पड़ता है। इसलिए सुबह के समय चाय और ब्रेड या टोस्ट खाने से बचें । वजन कम (Weight Loss Tips) करने के लिए जरूरी है कि आप रोजाना सुबह हेल्दी खाना खाएं। इसके अलावा अगर आप कुछ गतिविधियों (Fitness Activity) को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल कर लें तो आपका वजन (Weight Loss foods) तेजी से कम होगा।नियंत्रण में मदद मिल सकती है। आइए जानें कौन सी गतिविधियां आपको फिट रहने में मदद कर सकती हैं।
खाली पेट पानी पिएं: कई लोग वजन कम (Weight Loss Diet) करने के लिए सुबह गर्म पानी में नींबू या शहद मिलाकर पीते हैं। ऐसा करने से कुछ नुकसान हो सकता है। इसके बजाय आप अपनी इच्छानुसार सुबह ठंडा, गर्म या सामान्य पानी ले सकते हैं। पानी पीते समय नींबू या शहद न लें क्योंकि यह पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है। सादा पानी पीना स्वास्थ्य के लिए अच्छा विकल्प है और यह शरीर से सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।
कुछ मिनट धूप में बैठें: सुबह के समय हल्की धूप में बैठने से कई फायदे होते हैं। सूरज की रोशनी आपके शरीर को अतिरिक्त वसा जलाने में मदद करती है। सर्दियों में 30 से 40 मिनट तक धूप में बैठने से शरीर को आराम मिलता है। इसके अलावा विटामिन डी सूर्य की रोशनी से भी प्राप्त होता है। यह शरीर में मौजूद अतिरिक्त चर्बी को कम करता है।
योग, हल्का व्यायाम करें: योग से आपका शरीर सक्रिय रहता है और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। अगर आपको योग करने में किसी तरह की परेशानी हो तो इसकी जगह हल्के व्यायाम करने से भी वजन घटाने में मदद मिलती है।
प्रोटीनयुक्त भोजन करें : प्रतिदिन सुबह प्रोटीनयुक्त भोजन करें। इससे पेट काफी देर तक भरा रहता है और भूख नहीं लगती। सुबह प्रोटीन पाने के लिए आप अंडे, सोयाबीन जैसी चीजें खा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए लोग अब ले रहे हैं ऐसी डाइट, लेकिन आज का फर्क कल की सेहत पर करेगा कैसा असर
शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी बताते हैं ये 5 संकेत, डाइट में शामिल करें ये चीजें तो तुरंत बढ़ने लगेगा खून
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इस लाइलाज बीमारी का इलाज, साल भर में लेनी होगी केवल 2 डोज
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited