भारती सिंह की ये 7 वेट लॉस टिप्स बदल देंगी आपका हुलिया, खुद फॉलो करके घटाया था 20 किलो वजन, महीनेभर में अंदर धंसेगी तोंद

Bharti Singh Weight Loss Tips To Become Fat To Fit In Hindi: भारती सिंह ने हाल ही में 20 किलो वजन घटाकर सभी को चौंका दिया था। अपनी मेहनत और समर्पण से उन्होंने यह साबित कर दिया कि भले ही वजन घटाना बहुत कठिन हो, लेकिन अगर आप ठान लें, तो कुछ भी संभव है। उनके 7 टिप्स को फॉलो करके आप भी अपनी फिटनेस जर्नी की शुरुआत कर सकते हैं।

Bharti Singh Weight Loss Tips To Become Fat To FitBharti Singh Weight Loss Tips To Become Fat To Fit

Bharti Singh Weight Loss Tips To Become Fat To Fit: टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को हम सभी उनके मजेदार अंदाज और हंसी-मजाक के लिए जानते हैं। इसके अलावा, आज के समय में वह अपनी फिटनेस के लिए भी खूब जानी जाती हैं। पहले वह काफी मोटी हुआ करती थीं, लेकिन कुछ समय पहले अपनी फिटनेस जर्नी से उन्होंने सभी सबको हैरान कर दिया। वह 91 किलो की थीं, लेकिन उन्होंने सिर्फ 10 महीनों में 20 किलो वजन कम कर लिया और खुद को पूरी तरह से बदल लिया है। भारती की इस प्रेरणादायक जर्नी ने यह साबित कर दिया है कि अगर आप ठान लें, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने दिखाया कि कैसे मेहनत, अनुशासन और सही आदतों के साथ जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।

भारती के इस ट्रांसफॉर्मेशन ने न सिर्फ उनके फैंस को, बल्कि उन सभी लोगों को प्रेरित किया है जो अपने बढ़ते वजन को लेकर चिंतित हैं। अगर आप भी फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं, तो भारती के अनुभव और उनके द्वारा फॉलो की कई टिप्स से बहुत कुछ सीख सकते हैं। खास बात यह है कि उनके द्वारा अपनाए गए टिप्स न तो जटिल हैं और न ही बहुत महंगे। ये टिप्स हर किसी के लिए आसान और प्रभावी हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए कौन-कौन से कदम उठाए और कैसे आप भी उनकी इस जर्नी से प्रेरणा ले सकते हैं।

Bharti Singh Weight Loss In Hindi

भारती सिंह की ये वेट लॉस टिप्स फॉलो करके बनें फैट टू फिट - Bharti Singh Weight Loss Tips To Become Fat To Fit In Hindi

घर का बना खाना ही बेस्ट

भारती ने बाहर के जंक फूड को पूरी तरह से बंद कर दिया और घर के बने सादे और पौष्टिक खाने को चुना। तले-भुने और ज्यादा मसालेदार खाने से बचना ही बेहतर है। उन्होंने अपने खाने में सलाद, दाल, सब्जी और रोटी को शामिल किया। घर का बना खाना न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है।

End Of Feed