नवाबों की इस बहू ने फिल्म के लिए 20kg घटाकर बनाया था जीरो फिगर, 44 साल की हसीना के देसी नुस्खे पुराने मोटापे को भी दे रहे मात
Kareena Kapoor Weight Loss In Hindi: आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस और नवाबों की बहू ने फिल्म के लिए 20 किलो तक वजन घटाया था। जिसके बाद उनके जीरो फिगर को देख सब हैरान रह गए थे। आज एक्ट्रेस 44 साल की हो गई हैं, लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर वही जवानी जैसा नूर है, वह आज भी काफी फिट और यंग दिखती हैं। यहां जानें एक्ट्रेस की फिटनेस का राज...

Kareena Kapoor Weight Loss In Hindi
Kareena Kapoor Weight Loss In Hindi: बॉलीवुड की बेबो, यानी करीना कपूर खान, हमेशा से ही अपनी एक्टिंग, स्टाइल और फिटनेस के लिए चर्चा में रही हैं। लेकिन जब उन्होंने 'टशन' के लिए 20 किलो वजन घटाकर जीरो फिगर हासिल किया था, तब हर कोई दंग रह गया था। उस समय करीना की स्लिम और टोन्ड बॉडी देखकर हर लड़की उनके जैसा बनना चाहती थी। लेकिन यह सब रातोंरात नहीं हुआ था। करीना ने अपनी डाइट, वर्कआउट और लाइफस्टाइल में बड़े बदलाव किए थे।
अब 44 साल की उम्र में भी करीना न सिर्फ फिट और एक्टिव हैं, बल्कि उनकी स्किन ग्लो कर रही है और उनकी एनर्जी लेवल किसी यंग एक्ट्रेस से कम नहीं। उनके देसी नुस्खे और हेल्दी ईटिंग हैबिट्स आज भी लाखों लोगों को इंस्पायर कर रही हैं। खास बात ये है कि करीना फिटनेस को लेकर किसी भी तरह के फैड डाइट या एक्सट्रीम वर्कआउट में यकीन नहीं रखतीं। उन्होंने हमेशा बैलेंस्ड और नैचुरल तरीकों को अपनाया है। अगर आप भी वजन घटाने और हेल्दी रहने का प्लान बना रहे हैं, तो करीना के फिटनेस सीक्रेट्स आपके काम आ सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि उन्होंने कैसे खुद को इतना फिट और हेल्दी बनाए रखा...
करीना कपूर ने कैसे घटाया 20 किलो वजन- How Did Kareen Kapoor Lose 20kg Weight In Hindi
करीना का वजन पहले करीब 70 किलो था और उन्हें इसे घटाकर लगभग 50 किलो तक लाना था। उस समय हर कोई उनके "जीरो फिगर" की चर्चा कर रहा था। लेकिन इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे उनकी जबरदस्त मेहनत थी। इसके लिए उन्होंने अपने लाइफस्टाइल में कई बड़े बदलाव किए जैसे,
- उन्होंने जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड को पूरी तरह से छोड़ दिया।
- हर दिन योग, कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की।
- अपने मील्स को स्मॉल पोर्शन में बांटकर खाया ताकि डाइजेशन सही रहे।
- देसी खाने को प्रायोरिटी दी, जिसमें घर का बना पौष्टिक खाना शामिल था।
- करीना ने हमेशा एक बैलेंस्ड अप्रोच अपनाई और यही कारण है कि वे सिर्फ पतली नहीं बल्कि हेल्दी भी दिखती हैं।
करीना कपूर की वेट लॉस डाइट- Kareena Kapoor Weight Loss Diet Chart In Hindi
करीना की डाइट में कोई फैंसी इंग्रीडिएंट्स नहीं होते, बल्कि साधारण भारतीय खाना होता है। वह मानती हैं कि भारतीय भोजन सबसे हेल्दी होता है, अगर उसे सही तरीके से खाया जाए। वेट लॉस के दौरान करीना की डाइट कुछ ऐसी थी,
- सुबह उठने के बाद: एक गिलास गुनगुना पानी + नींबू या सौंफ का पानी
- ब्रेकफास्ट: पराठा (कम घी में बना) + दही या फ्रूट्स और भीगे बादाम
- मिड मॉर्निंग स्नैक: नारियल पानी, ताजे फल या छाछ
- लंच: बाजरे/ज्वार/रागी की रोटी + हरी सब्जियां + दाल + घी
- शाम का नाश्ता: भुने हुए चने, मखाने या सूप
- डिनर: हल्का खाना - मूंग दाल खिचड़ी, वेजिटेबल सूप या सलाद
करीना रात का खाना 8 बजे से पहले खत्म कर लेती हैं और सोने से पहले हल्दी दूध पीती थीं। करीना ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि हेल्दी खाने का मतलब भूखा रहना नहीं बल्कि सही मात्रा में सही खाना खाना है।
करीना कपूर का एक्सरसाइज रूटीन - Kareena Kapoor Weight Loss Exercise Routine In Hindi
अगर आपको लगता है कि करीना का फिटनेस सीक्रेट सिर्फ जिम में घंटों बिताना है, तो आप गलत हैं, वह अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए कई तरह की एक्सरसाइज करती हैं।
- योग: करीना हर दिन कम से कम 45-60 मिनट योग करती हैं, जिसमें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और स्ट्रेचिंग शामिल हैं।
- कार्डियो: ब्रिस्क वॉकिंग, रनिंग और साइकलिंग करती हैं ताकि फैट बर्न हो।
- पिलेट्स: पिलेट्स से वह अपने कोर को स्ट्रॉन्ग और बॉडी को फ्लेक्सिबल बनाए रखती हैं।
- वेट ट्रेनिंग: वह हफ्ते में 3-4 दिन हल्की वेट ट्रेनिंग भी करती हैं ताकि मसल्स टोन हों।
सोनाक्षी सिन्हा के वेट लॉस टिप्स
करीना कपूर के वजन घटाने के देसी नुस्खे - Kareena Kapoor Weight Loss Remedies In Hindi
करीना के फिटनेस सीक्रेट्स में देसी और पारंपरिक तरीके अहम भूमिका निभाते हैं। वह कुछ देसी नुस्खों को नियमित फॉलो करती हैं जैसे,
- घर का बना खाना: प्रोसेस्ड और पैक्ड फूड से दूरी बनाएं।
- नारियल पानी: स्किन और बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए रोज पिएं।
- घी: करीना खाने में देसी घी का इस्तेमाल करती हैं, जो मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है।
- डिटॉक्स ड्रिंक: सौंफ और जीरे का पानी सुबह पीने से पेट साफ रहता है।
- टाइम पर खाना: खाना कभी स्किप न करें और डिनर जल्दी करें।
करीना कपूर के हेल्दी लाइफस्टाइल लें सीख - Kareena Kapoor Lifestyle In Hindi
- भरपूर नींद लें: हर दिन 7-8 घंटे की नींद ज़रूरी है।
- पानी ज्यादा पिएं: दिनभर में कम से कम 3-4 लीटर पानी पिएं।
- तनाव कम करें: मेडिटेशन और योग से माइंड रिलैक्स करें।
- स्वस्थ आदतें अपनाएं: रोज एक्टिव रहें और खुद को मोटिवेट करें।
अनिता हसनंदानी के वेट लॉस टिप्स
करीना से सीखें हेल्दी और फिट रहने का मंत्र
करीना कपूर की फिटनेस सिर्फ जीरो फिगर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की सीख देती है। उन्होंने क्रैश डाइट्स को फॉलो नहीं किया, बल्कि संतुलित भोजन और वर्कआउट से खुद को फिट रखा। 44 साल की उम्र में भी उनकी ग्लोइंग स्किन और एनर्जी लेवल इस बात का सबूत है कि अगर सही खानपान और वर्कआउट अपनाया जाए, तो उम्र के किसी भी पड़ाव पर फिट और खूबसूरत बना जा सकता है।
अगर आप भी वजन घटाना चाहते हैं, तो करीना की ये हेल्दी आदतें अपनाकर अपने फिटनेस गोल्स हासिल कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

खाली पेट पानी में घोलकर पी जाएं इस मसाले का रस, मेटाबॉलिज्म को बना देगी सुपरफास्ट, महीनेभर में छांट देगा बैली फैट

300 पार हुए शुगर लेवल को भी नीचे उतार देते हैं ये घरेलू नुस्खे, डायबिटीज की समस्या का पक्का इलाज

Health Quiz: किस विटामिन की कमी बना देती है कम उम्र में ही जोड़ें के दर्द का मरीज, बढ़ा देती है घुटनों की किटकिट

छाती में दर्द के साथ हो रही सांस लेने में तकलीफ, हार्ट में पानी भरने का हो सकता है संकेत, इग्नोर न करें ये लक्षण

आंत की सफाई के लिए आजमाएं ये प्राकृतिक तरीके, कई बीमारियों से बचेगा शरीर, जानें किन चीजों का सेवन करेगा मदद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited