फिल्म में आने से पहले 95 किलो की थी ये हसीना, फिर इन देसी नुस्खों से घटाया 30kg वेट, पुराने से पुराने मोटापे पर भी करेंगे काम

Sonakshi Sinha Weight Loss In Hindi: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए खूब जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, उनकी वेट लॉस जर्नी लोगों के लिए मोटीवेशन से कम नहीं है। आपको बता दें कि कभी एक्ट्रेस 95 किलो की हुआ करती थीं, लेकिन फिल्म में आने से पहले उन्होंने लगभग 30 किल तक वजन घटाया। यहां जानें कैसी थी उनकी वेट लॉस जर्नी...

Sonakshi Sinha Weight Loss In Hindi

Sonakshi Sinha Weight Loss In Hindi

Sonakshi Sinha Weight Loss In Hindi: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को देखकर शायद ही कोई अंदाजा लगा सके कि वह कभी 95 किलो की हुआ करती थीं। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज अपनी फिटनेस और दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उनका वजन 95 किलो था? 2010 में सलमान खान के साथ डेब्यू करने से पहले उन्होंने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की और लगभग 30 किलो वजन कम किया। जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला किया, तो सबसे पहले अपने वजन पर काम किया।

लेकिन इस जर्नी में उन्होंने कोई महंगे ट्रीटमेंट या क्रैश डाइट नहीं अपनाई, बल्कि देसी नुस्खों और सही लाइफस्टाइल की मदद से खुद को ट्रांसफॉर्म किया। अगर आप भी अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं और सोच रहे हैं कि इसे कैसे कम करें, तो सोनाक्षी की यह फिटनेस जर्नी आपको जबरदस्त मोटिवेशन दे सकती है। उन्होंने खाने की आदतों में छोटे-छोटे बदलाव, एक्सरसाइज और कुछ देसी टिप्स की मदद से वजन घटाया। चलिए, जानते हैं उन्होंने कौन-कौन से तरीके अपनाए और आप कैसे इनसे सीख सकते हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने वेट लॉस कैसे किया - How Did Sonakshi Sinha Lose Weight In Hindi

जंक फूड को कहा "NO"

सोनाक्षी की फिटनेस जर्नी की शुरुआत खराब खाने को छोड़ने से हुई। पहले वह पिज्जा, बर्गर, चिप्स और तले-भुने खाने की शौकीन थीं, लेकिन वजन कम करने के लिए उन्होंने जंक फूड को पूरी तरह से छोड़ दिया।

अनिता हसनंदानी के वेट लॉस टिप्स

उन्होंने अपनी डाइट में सीजनल फल, सब्जियां, होममेड खाना और हेल्दी स्नैक्स शामिल किए। अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो बाहर के प्रोसेस्ड फूड को "NO" कहिए और घर का बना हल्का और पोषण से भरपूर खाना खाइए।

गणेश आचार्य के वेट लॉस टिप्स

छोटे-छोटे मील्स लिए

अगर आप भी एक बार में बहुत ज्यादा खाना खाते हैं, तो यह आदत तुरंत बदल लें। सोनाक्षी ने दिन में 2-3 बार ज्यादा खाने की बजाय 5-6 छोटे मील्स लेना शुरू किया।

इससे फायदा यह हुआ कि उनका मेटाबॉलिज्म तेज हो गया और शरीर में फालतू चर्बी जमा नहीं हुई। आप भी हर 2-3 घंटे में कुछ हल्का और हेल्दी खाकर अपने वजन घटाने की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

नीता अंबानी के वेट लॉस टिप्स

देसी नुस्खों ने किया कमाल

सोनाक्षी ने अपनी डाइट में कुछ आसान और असरदार देसी ड्रिंक्स को शामिल किया, जिससे उनका वजन जल्दी कम हुआ।

  • सुबह उठकर गुनगुने पानी में नींबू और शहद डालकर पीना
  • ग्रीन टी और हर्बल टी पीना
  • अजवाइन और मेथी पानी का सेवन
  • खीरा और पुदीना वाला डिटॉक्स वाटर पीना

इन देसी ड्रिंक्स ने उनके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट किया और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकाला। अगर आप भी तेजी से वजन घटाना चाहते हैं, तो यह छोटे-छोटे बदलाव आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं।

फराह खाने के वेट लॉस टिप्स

परिणीति चोपड़ा के वेट लॉस टिप्स

सिर्फ जिम नहीं, मजेदार वर्कआउट किया

अगर आप सोचते हैं कि वजन कम करने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाना जरूरी है, तो सोनाक्षी की फिटनेस जर्नी आपको यह सोच बदलने पर मजबूर कर देगी। उन्होंने वर्कआउट को बोरिंग रूटीन की तरह नहीं बल्कि एक मजेदार एक्टिविटी की तरह अपनाया। उनकी फिटनेस रूटीन में शामिल था,

  • कार्डियो (जैसे जॉगिंग, साइकिलिंग, डांसिंग)
  • योग और पिलाटेस
  • वेट ट्रेनिंग और स्ट्रेंथ एक्सरसाइज
  • स्विमिंग और फंक्शनल ट्रेनिंग

अगर आपको जिम जाना पसंद नहीं, तो आप डांस, योग या स्विमिंग से भी अपना वजन कम कर सकते हैं। बस जरूरी है कि कोई भी एक्टिविटी रोजाना करें।

जीनत अमान का डाइट प्लान

नींद को बनाया प्रायोरिटी

अगर आपको लगता है कि सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज से वजन घटाया जा सकता है, तो आप गलत हैं। सोनाक्षी की फिटनेस जर्नी में अच्छी नींद का भी बड़ा रोल था।

वह रोजाना 7-8 घंटे की गहरी नींद लेती थीं, जिससे उनका शरीर ठीक से रिकवर कर पाता था। कम नींद लेने से हार्मोनल बैलेंस बिगड़ सकता है और वजन घटाने की स्पीड धीमी हो सकती है। इसलिए, अगर आप भी अपना मोटापा कम करना चाहते हैं, तो अपनी स्लीप क्वालिटी को सुधारें।

विद्या बालन के वेट लॉस टिप्स

पॉजिटिव सोच और मोटिवेशन

वजन घटाने की जर्नी सिर्फ फिजिकल नहीं, बल्कि मेंटल चैलेंज भी होती है। सोनाक्षी ने अपने पूरे ट्रांसफॉर्मेशन में हमेशा खुद को मोटिवेटेड रखा।

  • उन्होंने कभी क्रैश डाइटिंग या भूखा रहने जैसी गलतियां नहीं कीं।
  • फिटनेस को एक सजा की तरह नहीं, बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल की तरह अपनाया।
  • हमेशा सकारात्मक सोच रखी और धीरे-धीरे बदलाव किए।

अगर आप भी अपना वजन घटाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने माइंडसेट को मजबूत बनाएं। खुद पर भरोसा करें और धीरे-धीरे लेकिन लगातार सही आदतें अपनाएं।

शिल्पा शेट्टी के वेट लॉस टिप्स

सोनाक्षी सिन्हा की वेट लॉस जर्नी से लें ये सीख - Sonakshi Sinha Weight Loss Journey In Hindi

सोनाक्षी सिन्हा की फिटनेस जर्नी हमें सिखाती है कि अगर सही डाइट, एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल चेंजेस किए जाएं, तो कितना भी पुराना मोटापा कम किया जा सकता है।

उन्होंने कोई जादू की छड़ी नहीं चलाई, बल्कि छोटे-छोटे बदलाव किए, जो हर किसी के लिए आसान हैं। अगर आप भी फिट और हेल्दी बनना चाहते हैं, तो सोनाक्षी के इन देसी नुस्खों को अपनाइए और अपनी फिटनेस जर्नी शुरू कीजिए।

आर. माधवन के वेट लॉस टिप्स

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited