वजन बढ़ने के बाद दुनिया की नजरों से छिप गई थी ये हसीना, 41 की उम्र में मोटापे को मारी लात, हुस्न देख अब सब हैं हैरान
Sunidhi Chauhan Weight Loss In Hindi: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान को भला कौन नहीं जानता है, लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपने बढ़ते वजन की वजह से कैमरा और लाइमलाइट से दूर हो गई थीं। लेकिन अब उन्होंने जबरदस्त वेट लॉस कर खुद को पूरी तरह फिट बना लिया है। उनकी वेट लॉस टिप्स को फोलो करके आप भी फिट बन सकते हैं।



Sunidhi Chauhan Weight Loss Diet Secret Tips In Hindi
Sunidhi Chauhan Weight Loss In Hindi: बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर सुनिधि चौहान हमेशा अपनी दमदार आवाज और शानदार गानों के लिए जानी जाती रही हैं। लेकिन कुछ समय पहले उनका बढ़ा हुआ वजन चर्चा का विषय बन गया था। फैन्स को यह देखकर आश्चर्य हुआ कि पहले फिट और एनर्जेटिक दिखने वाली सुनिधि अब पहले जैसी नहीं रही थीं। बढ़ते वजन के कारण उन्होंने खुद को कैमरे और लाइमलाइट से दूर कर लिया था। लेकिन अब, 41 की उम्र में, उन्होंने ऐसा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है कि हर कोई उनकी नई फिटनेस को देखकर हैरान रह गया।
सुनिधि ने न केवल वजन घटाया, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी को एक नए अंदाज में पेश किया। उन्होंने महज 10 दिनों में 5 किलो वजन घटाकर यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत और सही रणनीति अपनाई जाए, तो कुछ भी असंभव नहीं है। अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं और अपने पुराने फिट और स्लिम अवतार में वापस आना चाहते हैं, तो सुनिधि चौहान की यह वेट लॉस जर्नी आपके लिए प्रेरणा बन सकती है। आइए जानते हैं, उन्होंने कैसे किया यह बड़ा बदलाव।
Sunidhi Chauhan Weight Loss Tips In Hindi
सुनिधि चौहान ने वेट लॉस कैसे किया - How Did Sunidhi Chauhan Lose Weight In Hindi
अपनाई इंटरमिटेंट फास्टिंग
सुनिधि चौहान ने वजन घटाने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग का सहारा लिया। इस तकनीक में वे 16 घंटे तक कुछ नहीं खाती थीं और 8 घंटे में हेल्दी फूड का सेवन करती थीं।
इंटरमिटेंट फास्टिंग शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और फैट बर्निंग को बढ़ावा देता है। अगर आप भी अपना वजन तेजी से कम करना चाहते हैं, तो इसे अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं।
हेल्दी डाइट से किया कमाल
सुनिधि ने अपने वजन घटाने में 80% योगदान डाइट को दिया और 20% एक्सरसाइज को। उन्होंने अपने खाने से जंक फूड और मीठे को पूरी तरह से हटा दिया और हेल्दी फूड अपनाया। उनका डाइट प्लान कुछ ऐसा था,
- सुबह: अंडे और सॉरडो ब्रेड
- दोपहर: चिकन, पनीर, दाल और हरी सब्जियां
- शाम: नट्स और हेल्दी स्नैक्स
- रात: हल्का और हेल्दी खाना जैसे सूप या ग्रिल्ड वेजिटेबल्स
Sunidhi Chauhan Weight Loss Diet Secret
जबरदस्त वर्कआउट प्लान - Sunidhi Chauhan Weight Loss Workout Plan In Hindi
सिर्फ डाइट ही नहीं, बल्कि वेट ट्रेनिंग और कार्डियो ने भी सुनिधि के ट्रांसफॉर्मेशन में अहम भूमिका निभाई। उनका वर्कआउट रूटीन ऐसे था,
- हफ्ते में 3-4 दिन वेट ट्रेनिंग (स्क्वाट्स, डेडलिफ्ट, पुल-अप्स)
- कार्डियो एक्सरसाइज (रनिंग, साइकलिंग, रोप स्किपिंग)
- योग और स्ट्रेचिंग (बॉडी को फ्लेक्सिबल और रिलैक्स रखने के लिए)
- उन्होंने 90 किलो तक वजन उठाया और 5 किलोमीटर दौड़ सिर्फ 25 मिनट में पूरी की।
भरपूर पानी और अच्छी नींद
सुनिधि जानती थीं कि वजन कम करने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने रोजाना 3-4 लीटर पानी पिया, जिससे उनके शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकले और स्किन भी ग्लो करने लगी।
साथ ही, उन्होंने 7-8 घंटे की गहरी नींद ली, जिससे उनकी बॉडी को रिकवरी का समय मिला और वजन घटाने की प्रक्रिया तेज हुई।
Sunidhi Chauhan Weight Loss In Hindi
अनुशासन और दृढ़ संकल्प से मिली सफलता
सुनिधि की फिटनेस जर्नी का सबसे बड़ा सीक्रेट डिसिप्लिन और कंसिस्टेंसी था। उन्होंने किसी भी क्रैश डाइट का सहारा नहीं लिया, बल्कि धीरे-धीरे अपनी आदतों में बदलाव लाकर वजन घटाया। उनका कहना है कि कोई मैजिक डाइट या शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल और मेहनत से ही रिजल्ट मिलता है।
सुनिधि चौहान की वेट लॉस जर्नी से आप भी लें ये सीख - Sunidhi Chauhan Weight Loss Journey
सुनिधि चौहान की वेट लॉस जर्नी उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो वजन बढ़ने के कारण आत्मविश्वास खो चुके हैं। उन्होंने 41 की उम्र में यह साबित कर दिया कि अगर इच्छाशक्ति हो, तो कोई भी खुद को पूरी तरह बदल सकता है। अगर आप भी फिट और खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तो उनकी ये टिप्स अपनाएं,
- इंटरमिटेंट फास्टिंग अपनाएं।
- जंक फूड छोड़ें और हेल्दी डाइट अपनाएं।
- नियमित एक्सरसाइज करें।
- पर्याप्त पानी पिएं और नींद पूरी करें।
- डिसिप्लिन बनाए रखें।
अब सुनिधि का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है और उनकी नई फिटनेस को देखकर फैंस भी उनसे इंस्पिरेशन ले रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
शहरी लोगों की दुश्मन बन रही विटामिन-डी की कमी, गांव में आज भी नहीं दिखते मामले! रिसर्च में खुलासा
World Parkinson Day : पार्किंसन रोग क्या होता है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार
World Parkinson Day 2025: कब और क्यों मनाया जाता है विश्व पार्किंसन दिवस? जानें इसका इतिहास और इस साल की थीम
छोटी सी दूर्वा के हैं बड़े फायदे, कई समस्याओं का है समाधान, महिलाओं की इन समस्याओं में है रामबाण
World Homeopathy Day: होम्योपैथी के इलाज में क्यों दी जाती हैं मीठी गोलियां, जानें कैसे स्वाद के साथ किया जाता है रोगों का इलाज?
Aaj ka Rashifal 12 April 2025: जानिए चैत्र पूर्णिमा के दिन किन राशियों के खुलेंगे भाग्य और किन्हें रहना होगा सतर्क, पढ़ें यहां आज का राशिफल
कौन हैं नयनार नागेंद्रन? जिन्हें मिल सकती है तमिलनाडु भाजपा की कमान; अन्नामलाई ने प्रस्तावित किया नाम
Hanuman Jayanti Bhog Recipe: हनुमान जी को पसंद हैं ये पीले पकवान, जानें हनुमान जयंती स्पेशल भोग थाली की रेसिपी हिंदी में
दिल्ली-NCR में 15 मिनट में होगी झमाझम बारिश! हवाओं ने पकड़ी रफ्तार
तमिलनाडु में भाजपा-AIADMK फिर साथ-साथ; अमित शाह ने गठबंधन का किया ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited