Food for Liver: समय पर इलाज हो जाए तो टल सकता है जान का खतरा, लिवर को कभी फेल और डैमेज नहीं होने देती ये 4 सब्जियां

Healthy Liver Tips in Hindi: लिवर शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। इसके बिना आपका शरीर कुछ सेकंड भी जीवित नहीं रह सकता है। हालांकि, एक व्यक्ति लीवर के केवल एक हिस्से के साथ ही जीवित रह सकता है। लिवर आमतौर पर आहार और संक्रमण से प्रभावित होता है। ऐसे में लीवर को स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ आहार जरूरी है।

Fatty Liver Diet: डैमेज लिवर के लिए क्या खाना चाहिए?

Healthy Liver Tips : लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। लिवर शरीर में लगभग 500 कार्य करता है। लिवर महत्वपूर्ण कार्यो में भोजन को पचाने से लेकर मेटाबॉलिज्म मेंटेन करने के साथ विटामिन और मिनरल्स को स्टोर करने का काम होता है। इसके साथ ही ब्लड को प्यूरीफाई करने के साथ ही प्रोटीन अब्सॉर्ब करने का काम लिवर का ही है। बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं लेकिन लिवर (Tips for a Healthy Liver) में अपने आप ठीक होने की क्षमता होती है जिसका मतलब है कि अगर लिवर को थोड़ा बहुत नुकसान हो जाए तो लिवर अपने आप ठीक हो जाता है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि लिवर कभी कमजोर नहीं होता है। आप क्या खाते-पीते हैं यह निर्धारित करता है कि आपका लिवर स्वस्थ अवस्था में है या नहीं।

आहार क्यों महत्वपूर्ण है? | Why is diet important in liver disease?

एक अध्ययन से पता चला है कि भारत में हर 5 में से 1 व्यक्ति लिवर की बीमारी (Liver disease) से पीड़ित है। इतना ही नहीं लिवर से संबंधित बीमारियां हमारे भारत में मौत के आम और प्रमुख कारणों में से एक हैं और इसलिए अपने लिवर की देखभाल करना और इसके लिए उचित आहार लेना बहुत जरूरी है। ऐसे में आइये जानते हैं कि कौन से ऐसे खाद्य पदार्थ (The Best Foods to Promote Liver Health) हैं जो लिवर की चर्बी को कम करने के साथ ही लिवर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मददगार हैं।

End Of Feed