Reheating Food good or bad: रात की बची दाल-सब्जी दोबारा गर्म करके कभी न खाएं, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
Reheating Food good or bad: अक्सर ही हम रात का बचा खाना सुबह खाने में बिल्कुल नहीं झिझकते, हालांकि चावल, सब्जी समेत कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें दोबारा गर्म नहीं करना चाहिए। नहीं तो फुड पॉइजनिंग समेत कई गंभीर दिक्कतें हो सकती हैं, जाने खाने की कौन सी चीजें वापस गर्म नहीं करनी चाहिए।
Food reheating temperature know why you should not reheat rice potato and other food more than once food poisoning
Why reheating food is bad: कई बार हम मेहनत से बचने के लिए या तो एक ही बार में ज्यादा खाना बना लेते हैं नहीं तो रात की बची दाल सब्जी आदि को ही सुबह भी गर्म करके खा लेते हैं। अगर आप भी अक्सर ऐसा ही करते हैं, तो आपके लिए खाना दोबारा गर्म करने से होने वाले नुकसान जान लेना बहुत ही आवश्यक है। जी हां, कई रिपोर्ट्स में इस बात को साझा किया जा चुका है कि, आखिर क्यों खाना बासी खाना जैसे चावल, आलू, मशरूम को वापस गर्म करने से उनके स्वाद के साथ साथ पोषक गुण भी खत्म हो जाते हैं। यहां देखें आखिर खाने की कौन सी ऐसी चीजें हैं, जिनको दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए, रात का खाना गर्म करके खाने से कौन सी बीमारियां होती हैं।
Top foods you should never reheat
संबंधित खबरें
पालक
अक्सर हम पालक की सब्जी बनाते हैं या फिर दाल में भी उसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये जानना जरूरी है कि पालक को दोबारा गर्म करना आपकी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा खराब हो सकता है। जी हां बता दें कि पालक के पत्तों में नाइट्रेट होता है, जो दोबारा गर्म करने पर टॉक्सिक बन जाता है आपकी हेल्थ को भारी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए यही सलाह है कि आप ताजा बना खाना ही खाएं, और पालक जैसी पत्तेदार सब्जियों को दोबारा गर्म न करें।
अंडे
अंडे भी दोबारा गर्म करके खाने से उनकी कॉम्पोजिशन बदल जाती है और उनका स्वाद खराब होता है। ऐसे में दोबारा गर्म किए हुए अंडे अपने पोषक गुण भी खो देते हैं, इसलिए अंडों को भी दोबारा गर्म कर सेवन नहीं करना चाहिए।
चावल
चावल में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं, जो पकाने के वक्त पूरी तरह से खत्म नहीं होते हैं। ऐसे में जब कभी भी आप एक बार पके हुए चावलों को दोबारा गर्म करते हैं, तो इससे बैक्टीरिया की ग्रोथ और भी ज्यादा बढ़ जाती है। और फुड पॉइजनिंग या पेट से जुड़ी अन्य खतरनाक दिक्कतों की शिकायत हो सकती है।
आलू
दोबारा गर्म नहीं करने वाली सब्जियों में आलू का नाम भी शामिल है, बता दें कि रीहीट करने से आलू की न्यूट्रिशनल कॉम्पोजिशन एकदम खराब हो जाती है। जिस वजह से आलू अपना स्वाद भी बदल लेते हैं, साथ ही साथ आलू को वापस गर्म करके खाने से क्लोस्ट्रिडियम बोटूलीनम नाम का बैक्टीरिया भी पनपने लगता है, जिससे आपको फुड पॉइजनिंग की दिक्कत का शिकार बनना पड़ सकता है।
मशरुम
आलू और चावल की तरह ही मशरुम की सब्जी आदि को भी वापस से गर्म करके नहीं खाना चाहिए, खासतौर से अगर आप कोई सब्जी माइक्रोवेव में गर्म कर रहे हैं। आमतौर पर आपको इन सब्जियों को एक ही बार पकाना चाहिए, ताकि ताजा सब्जियों का पोषण आपको आसानी से मिल सके।
इसी के साथ साथ आपको चिकन, चुकंदर और बाकि हरी वाली पत्तेदार सब्जियां भी कभी दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए। बता दें कि खाना दोबारा गर्म करके खाने से आपको कैंसर, फुड पॉइजनिंग, पेट की दिक्कत, सिर दर्द, गैस, कब्ज, दर्द, अकड़न जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमेशा ताजा बना खाना ही खाना चाहिए, रात की बची सब्जी, दाल, चावल को वापस से गर्म कर खाने से बचना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
World Diabetes Day 2024: 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है विश्व मधुमेह दिवस? जानिए इसका इतिहास, महत्व और थीम
Smog In Delhi Noida Ncr: स्मॉग क्या है? जहरीली हवा में सेहतमंद रहने के लिए कौन सी ड्रिंक पिएं, जानें कौन सा मास्क लगाएं
सोने से पहले पिएं 1 गिलास पानी, सेहत को होने वाले फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
सुबह उठने के बाद या रात में सोने से पहले क्या क्या है ब्रश करने का सही समय? सही जानकारी से चकाचक होगी दांतों की सेहत
डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न खाएं ये 4 फल, पेट में जाते ही बढ़ता है ब्लड शुगर लेवल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited