Reheating Food good or bad: रात की बची दाल-सब्जी दोबारा गर्म करके कभी न खाएं, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

Reheating Food good or bad: अक्सर ही हम रात का बचा खाना सुबह खाने में बिल्कुल नहीं झिझकते, हालांकि चावल, सब्जी समेत कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें दोबारा गर्म नहीं करना चाहिए। नहीं तो फुड पॉइजनिंग समेत कई गंभीर दिक्कतें हो सकती हैं, जाने खाने की कौन सी चीजें वापस गर्म नहीं करनी चाहिए।

Food reheating temperature know why you should not reheat rice potato and other food more than once food poisoning

Why reheating food is bad: कई बार हम मेहनत से बचने के लिए या तो एक ही बार में ज्यादा खाना बना लेते हैं नहीं तो रात की बची दाल सब्जी आदि को ही सुबह भी गर्म करके खा लेते हैं। अगर आप भी अक्सर ऐसा ही करते हैं, तो आपके लिए खाना दोबारा गर्म करने से होने वाले नुकसान जान लेना बहुत ही आवश्यक है। जी हां, कई रिपोर्ट्स में इस बात को साझा किया जा चुका है कि, आखिर क्यों खाना बासी खाना जैसे चावल, आलू, मशरूम को वापस गर्म करने से उनके स्वाद के साथ साथ पोषक गुण भी खत्म हो जाते हैं। यहां देखें आखिर खाने की कौन सी ऐसी चीजें हैं, जिनको दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए, रात का खाना गर्म करके खाने से कौन सी बीमारियां होती हैं।

Top foods you should never reheat

पालक

अक्सर हम पालक की सब्जी बनाते हैं या फिर दाल में भी उसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये जानना जरूरी है कि पालक को दोबारा गर्म करना आपकी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा खराब हो सकता है। जी हां बता दें कि पालक के पत्तों में नाइट्रेट होता है, जो दोबारा गर्म करने पर टॉक्सिक बन जाता है आपकी हेल्थ को भारी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए यही सलाह है कि आप ताजा बना खाना ही खाएं, और पालक जैसी पत्तेदार सब्जियों को दोबारा गर्म न करें।

End Of Feed