Karwa Chauth व्रत के तुरंत बाद खाईं ये चीजें तो होगा नुकसान, अपच-एसिडिटी से बचने के लिए जानें हेल्दी डाइट प्लान

Food to eat after karwa chauth fast (Karva Chauth Healthy Diet Plan): करवा चौथ में पूरा दिन व्रत रहने के बाद जल्दी से कुछ खाने का मन करता है। ऐसे में जो भी स्नैक्स सामने आते हैं, फटाफट खा लेते हैं। जिससे बाद में गैस, एसिडिटी की प्रॉब्लम हो जाती है। जानें इससे कैसे बचा जाए।

Food to eat after karwa chauth fast (Karva Chauth Healthy Diet Plan): पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखा जाने वाला व्रत करवाचौथ इस बार 13 और 14 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह त्योहार मुख्य रुप से उत्तर भारत में हिन्दू महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। इसमें विवाहित महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं। इस बीच में न तो कुछ खाती है और न ही पानी पीती है। व्रत को चंद्रोदय के समय अपने पति का चेहरा देखकर पूरा किया जाता है। सारा दिन खाली पेट रहना और पानी तक नहीं पीना यह थोड़ा सा मुश्किल होता है और अगर आप पहली बार यह व्रत कर रहीं हैं ,तो आपको इसके लिए और ज्यादा एनर्जी और हिम्मत की जरुरत है।सारा दिन व्रत रखने से शरीर में ऊर्जा खत्‍म हो जाती है और जब व्रत खोलते है, तो समझ नहीं आता क्या खाना चहिए। लंबे व्रत के बाद आपको स्वास्थ्य खाद्य पदार्थों का ही सेवन करना चाहिए। व्रत पूरा होने के बाद खोई हुई ऊर्जा वापिस लाने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाया जाना चाहिए।हम लेकर आए हैं आपके लिए खाने की वो लिस्ट जिसे आप व्रत खोलने के बाद खा सकते हैं।

Healthy foods to eat after karva chauth fast :

End Of Feed