Hemoglobin Rich Foods: कद्दू-चुकंदर समेत ये चीजें खाने से बढ़ता है हीमोग्लोबिन- देखें हीमोग्लोबिन कैसे बढ़ाएं Food, हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए
Food to increase Hemoglobin (हीमोग्लोबिन कैसे बढ़ाएं): शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने से बहुत सी गंभीर बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है। ऐसे में हीमोग्लोबिन के लेवल को नियंत्रण में रखना जरूरी है, ऐसा आप अपनी डाइट आयरन रिच खाना शामिल कर कर सकते हैं। देखें हीमोग्लोबिन कैसे बढ़ाएं Food, हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए।
Food to increase hemoglobin kaise badhaye hindi
Food to increase Hemoglobin (हीमोग्लोबिन कैसे बढ़ाएं): खराब लाइफस्टाइल, खानपान में हेल्दी चीजों की कमी आदि के कारण इन दिनों लगभग हर चार में दो लोगों को स्वास्थ्य संबंधित कोई न कोई दिक्कत परेशान कर रही है। ऐसी ही एक समस्या है शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल कम होनी की, जब शरीर में पर्याप्त हीमोग्लोबिन नहीं होता है तो उससे कई गंभीर बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है। हालांकि समय रहते इलाज करने पर हीमोग्लोबिन की कमी दूर की जा सकती है, ऐसा आप अपनी डाइट में आयरन समेत दूसरी विटामिन युक्त हेल्दी चीजें शामिल करके कर सकते हैं। देखें हीमोग्लोबिन कैसे बढ़ाएं Food, हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए।
हीमोग्लोबिन कैसे बढ़ता है, Hemoglobin Rich Foods
शरीर में हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाने के लिए आपको अपनी डाइट में कुछ हेल्दी चीजें जरूर से शामिल करनी होगी। देखें हीमोग्लोबिन कैसे बढ़ाएं Food और हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए।
विटामिन सी वाली चीजें
शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल को बढ़ाने के लिए विटामिन सी युक्त चीजें खाना बहुत फायदेमंद हो सकता है। शरीर में खून की कमी होने पर आप डाइट में संतरा, नींबू, शिमला मिर्च, टमाटर, जामुन, अंगूर आदी जैसी टेस्टी और बहुत ही ज्यादा हेल्दी चीजें शामिल कर सकते हैं। इन सभी खाने की चीजों में विटामिन सी तो हीमोग्लोबिन बढ़ाने के तत्व होते हैं।
अनार
अनार जैसे रसीले फल खाने से भी शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ता है, अनार में आयरना, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट तो प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में होता है। आप हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए रोज अनार के दाने या फिर अनार का जूस पी सकते हैं।
कद्दू के बीज
कद्दू के बीजों में कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज आदि जैसे पोषक तत्व होते हैं। जो शरीर में हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, आप कद्दू के बीज को सलाद, ड्राई फ्रूट्स या स्मूदी की तरह खा सकते हैं।
चुकंदर
बीटरूट या चुकंदर को हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा आयरन स्त्रोत माना जाता है। चुकंदर में आयरन के साथ साथ पोटेशियम और फाइबर भी अच्छी मात्रा में होता है।
खजूर
हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खजूर का सेवन भी रामबाण होता है। खजूर में कॉपर, सेलेनियम, मैग्नीशियम आदि जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये आपके शरीर में खून का लेवल बढ़ाने से लेकर हड्डियों को मजबूत करने का भी काम करता है।
इसी के साथ साथ शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ाने के लिए फलियां, नट्स, अंडे, दाल, हरी पत्तेदार सब्जियां आदि खाना बहुत ही ज्यादा अच्छा हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अवनि बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited