लिवर को डैमेज कर सकते हैं ये 5 फूड्स, हेल्दी लिवर चाहिए तो आज से ही बना लें दूरी

Foods That Can Damage Liver In Hindi: अगर आप भी अपने लिवर को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो इन फूड्स के सेवन से परहेज करना शुरू कर दें। ये न सिर्फ लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि इनके अधिक सेवन से कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैें। इस लेख में जानें विस्तार से..

Foods That Can Harm Liver

Foods That Can Harm Liver

Foods That Can Damage Liver In Hindi: हम जो कुछ भी खाते हैं वह हमारे स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित करता है। जब हम स्वस्थ फूड्स खाते हैं, तो यह हमारे शरीर के सभी अंगों को भी दुरुस्त रखता है, वहीं जब आप अनहेल्दी फूड्स का सेवन करते हैं, तो इससे सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचता है। लिवर को नुकसान पहुंचाने में भी कुछ फूड्स योगदान देते हैं। हम रोज ऐसे कई फूड्स खाते हैं, तो हमारे लिवर को धीरे-धीरे डैमेज करते हैं। जबकि लिवर हमारे संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए बहुत आवश्यक है। लिवर शरीर में कई प्रमुख कार्यों में बहुत अहम भूमिका निभाता है। यह भोजन के बेहतर पाचन के लिए पाचक रस रिलीज करता है। साथ ही, पेट और आंतों से जो रक्त निकलता है, वह लिवर से होकर ही गुजरता है। लिवर इस रक्त को तोड़ने और मेटाबॉलाइज करने का काम करता है। साथ ही, रक्त को संतुलित करता है। यह कुछ पोषक तत्वों के निर्माण में भी सहायता करता है। आपको बता दें कि शरीर में 80 प्रतिशत तक कोलेस्ट्रॉल हमारे लिवर द्वारा ही बनता है, जो पूरे शरीर में रक्त के संचार के लिए बहुत आवश्यक है। पाचन को दुरुस्त रखने के लिए भी यह बहुत आवश्यक है। इसलिए लिवर को स्वस्थ रखने के लिए हमेशा स्वस्थ फूड्स खाने चाहिए। इस लेख में हम आपको ऐसे 5 फूड्स बता रहे हैं, जो लिवर को डैमेज करने में योगदान देते हैं।

लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं ये 5 फूड्स- Foods That Can Harm Liver In Hindi

सैचुरेटेड फैट

ज्यादातर फ्राइड फूड्स सैचुरेटेड फैट और ट्रांस फैट से भरपूर होते हैं। लेकिन इसकी अधिक मात्रा लिवर में फैट के जमा होने का कारण बनती है, जिससे लिवर फंक्शन प्रभावित होती है। यह फैटी लिवर का कारण भी बन सकता है।

नमकीन फूड्स

जो लोग ज्यादा नमक खाते हैं, उन्हें लिवर डैमेज होने का खतरा काफी अधिक होता है। इसलिए डाइट में कम से कम नमक शामिल करें और नमकीन, चिप्स आदि का सेवन कम से कम करें।

शराब

शराब पीने से लिवर को गंभीर नुकसान पहुंचता है, इसकी वजह से आपको लिवर से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलती है। इससे फैटी लिवर और लिवर फेलियर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए इसके सेवन से सख्त परहेज करें।

मीठे फूड्स

बहुत ज्यादा मिठाई और चीनी युक्त फूड्स भी लिवर फंक्शन को प्रभावित करते हैं। इसलिए सॉफ्ट ड्रिंक, सोडा और कुकीज आदि का सेवन कम से कम मात्रा में करें।

कार्बोनेटेड ड्रिंक

सोडा, कोला, एनर्जी ड्रिंक्स और अन्य कार्बोनेटेड ड्रिंक्स लिवर स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं। इनका सेवन कम से कम मात्रा में करना चाहिए। इनके कारण लिवर फंक्शन प्रभावित होने के साथ-साथ वजन बढ़ता है, साथ ही कई अन्य रोग भी हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited