हार्ट अटैक को दावत देती हैं ये 5 चीजें, प्लेट से आज ही करें बाहर वरना दिल हो जाएगा बेहद कमजोर
Unhealthy food for Heart Attack: भारत में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी प्लेट में शामिल कुछ चीजें हार्ट अटैक जैसे गंभीर खतरे का कारण बन रही हैं। जी हां आज हम आपको 5 ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए हार्ट अटैक की वजह बन जाती हैं।
food that increase heart attack
Food that Increase Risk of Heart Attack: दिल की सेहत का ख्याल रखना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यह हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी अंग है। हार्ट हमारे ब्लड को शरीर में पंप करने का काम करता है। जिससे शरीर के सभी हिस्सों तक ऑक्सीजन की सप्लाई निर्वाध रूप से पूरी हो पाती है। वहीं यदि इसमें किसी तरह की खराबी आ जाए तो हमारे लिए जीना बेहद मुश्किल हो सकता है। यदि आप हार्ट को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आपको अपनी डाइट का ख्याल भी रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके हार्ट को कमजोर करने का काम करती हैं।
दिल को कमजोर बनाते हैं ये फूड्स - Unhealthy Food for Heart in Hindi
फ्राइड फूड्स
तला भुना खाना हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता ऐसा आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके दिल के लिए काफी खतरनाक होता है। जी हां सैचुरेटेड फैट से भरपूर ये फूड आपके कोलेस्ट्रॉल के लेवल को तेजी से बढ़ा देते हैं।
अल्कोहलशराब या अल्कोहल हमारी हार्ट हेल्थ के लिए बेहद हानिकारक होता है। इस लत को आप जितना जल्दी छोड़ सके आपके लिए उतना ही बेहतर होगा। शराब हमारे शरीर में ट्राइग्लिसराइड और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ा देती है। जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
नमकीन फूड्स
ऐसे फूड आइटम जिसमें नमक का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हमारी हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। नमक में मौजूद सोडियम की मात्रा आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ाने का काम करती है। जिससे धीरे-धीरे हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ जाता है।
मिठाई
मिठाई खाना भला किसे पसंद नहीं होता है, मीठी चीजें जैसे केक, पेस्ट्री और हलवा आदि आपके शुगर लेवल को बढ़ाते है, जिससे आपके शरीर में मोटापा बढ़ता है। यह बढ़ा हुआ वजन आपके लिए हार्ट अटैक का बड़ा कारण बन जाता है।
रेड मीट
प्रोटीन का शानदार सोर्स रेड मीट आपके लिए फायदेमंद होता है, ऐसा आपने सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा रेड मीट का सेवन आपके दिल के लिए अच्छा नहीं है। यह आपके लिए हार्ट डिजीज का खतरे को बढ़ा देते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
इस आयुर्वेदिक डाइट ने बचाई सिद्धू की पत्नी की जान, जानें क्या खाकर स्टेज 4 कैंसर को दी पटखनी
पीरियड्स पेन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, पेन किलर से भी तेज है असर, मिनटों में मिलेगी भयंकर दर्द से राहत
दिल के मरीज सर्दी में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, जरा सी लापरवाही से आ सकती है जान पर बात
फैंसी नाश्ता छोड़ ब्रेकफास्ट में खाएं ये देसी चीजें, स्वाद-स्वाद में छंट जाएगी शरीर में जमा चर्बी
कुछ भी खाते ही बनती है गैस, गुब्बारे की तरह फूल जाता है पेट तो अपनाएं ये सरल नुस्खे, डाइजेशन बन जाएगा मजबूत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited