किडनी के मरीज के लिए घातक है केला, दूध-दही खाने से भी पड़ सकते हैं लेने के देने

Are Banana bad for kidney: किडनी हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग होता है। ब्लड को फिल्टर करने का काम किडनी ही करता है। वहीं, अगर किसी की किडनी खराब है तो उसे अपने खानपान और डेली रूटीन का विशेष ध्यान रखना होता है। आज हम आपको ऐसी कुछ चीजें बताने जा रहे हैं, जो किडनी के रोगियों को खाने से बचना चाहिए।

Kidney Patients Diet

Are Banana bad for kidney: किडनी हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग होता है। ब्लड को फिल्टर करने का काम किडनी ही करता है। ब्लड को फिल्टर करने के बाद उससे जो गंदगी निकलता है वही टॉयलेट में बदल जाती है। शरीर में हार्मोनल इनबैलेंस से लेकर बॉडी में आयरन को बैलेंस करने का काम किडनी का ही होता है। अगर इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई है तो हाई बीपी, डायबिटीज, दिल की बीमारी, हेपेटाइटिस सी वायरस और एचआईवी संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। जब किडनी खराब हो जाता है तो शरीर का आधे से ज्यादा फंक्शन में गड़बड़ी होने लगता है। किडनी के मरीज को कुछ खास तरह के फूड आइटम को खाने से परहेज करना चाहिए।

किडनी के मरीज को क्या नहींं खाना चाहिए-

गहरे रंग का सोडा

सोडा में कैलोरी और चीनी के अलावा पोटैशियम भी होता है। कई खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों में स्वाद बढ़ाने, शेल्फ जीवन को बढ़ाने के लिए फॉस्फोरस मिलाया जाता है। ये किडनी के मरीज के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। सोडे का सेवन घातक साबित हो सकता है।

एवोकैडो

एवोकैडो को अक्सर उनके हृदय-स्वस्थ वसा, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट सहित कई पोषण गुणों के लिए आहार में शामिल किया जाता है। जबकि एवोकाडो आम तौर पर हेल्दी माना जाता है, किडनी की बीमारी वाले व्यक्तियों को इनसे परहेज करने की आवश्यकता हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि एवोकाडो पोटेशियम का बहुत समृद्ध स्रोत है।

End Of Feed