लिवर में जमा गंदगी को एक झटके में निकाल फेंकेंगे ये सुपरफूड, Fatty Liver के लिए साबित हो सकते हैं अमृत
Foods To Cleanse Liver Naturally In Hindi: लिवर में जमा गंदगी गंभीर बीमारियों को न्योता है। इसलिए समय-समय पर लिवर की सफाई करना महत्वपूर्ण है। लिवर को साफ रखना कोई बड़ी बात नहीं, बस रोज की छोटी-छोटी चीजों से इसे हेल्दी रखा जा सकता है। कुछ ऐसे सुपरफूड्स बी हैं जो ना सिर्फ लिवर की सफाई करते हैं, बल्कि फैटी लिवर जैसी गंभीर बीमारी से भी बचाते हैं। यहां जानें इनके बारे में...

Foods To Cleanse Liver Naturally In Hindi
Foods To Cleanse Liver Naturally In Hindi: क्या आपको अक्सर थकान रहती है, पेट फूलता है या खाना जल्दी हजम नहीं होता? ये संकेत हो सकते हैं कि आपका लिवर परेशान है। लिवर शरीर का ऐसा अंग है जो हर दिन हमारी बॉडी को डिटॉक्स करता है, यानी अंदर की गंदगी बाहर निकालता है। लेकिन जब इस पर ज्यादा बोझ पड़ता है, जैसे तला-भुना खाना, शराब, स्ट्रेस या नींद की कमी, तो इसमें फैट जमा होने लगता है जिसे हम कहते हैं फैटी लिवर। अच्छी बात ये है कि कुछ आसान और सस्ते सुपरफूड्स की मदद से आप अपने लिवर को फिर से स्वस्थ बना सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 सुपरफूड्स जो आपके लिवर की सफाई कर सकते हैं एकदम नेचुरल तरीके से।
लिवर को नैचुरली साफ करते हैं ये सुपरफूड्स - Foods To Cleanse Liver Naturally In Hindi
नींबू
नींबू सिर्फ आपका वजन कम करने के लिए नहीं है, बल्कि ये आपके लिवर को भी फ्रेश कर सकता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है, जो लिवर को साफ करने वाले एंजाइम्स को एक्टिव करता है। रोज सुबह गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर पीने से शरीर की सारी गंदगी बाहर निकलती है। ये एकदम आसान और असरदार तरीका है लिवर को हेल्दी रखने का।
लहसुन
लहसुन में मौजूद सल्फर कंपाउंड्स लिवर के डिटॉक्स फंक्शन को बूस्ट करते हैं। ये उन एंजाइम्स को एक्टिव करता है जो शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालते हैं। अगर आप लिवर की सेहत चाहते हैं, तो रोज सुबह खाली पेट दो कच्ची लहसुन की कलियां चबाना शुरू करें। थोड़े दिन में फर्क खुद नजर आएगा।
ग्रीन टी
अगर आप चाय के शौकीन हैं तो ग्रीन टी को अपनी डेली रूटीन में जरूर शामिल करें। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स खासकर कैटेचिन्स लिवर की सूजन को कम करते हैं और फैट जमा होने से रोकते हैं। दिन में एक से दो कप ग्रीन टी पीना आपके लिवर के लिए किसी वरदान से कम नहीं।
चुकंदर
चुकंदर खून बढ़ाने के लिए तो मशहूर है ही, लेकिन ये लिवर को भी डिटॉक्स करने में काफी मददगार है। इसमें पाए जाते हैं बेटालेंस, जो लिवर की सफाई करते हैं और खून को शुद्ध रखते हैं। इसे आप जूस, सलाद या सब्जी के रूप में खा सकते हैं। अगर लिवर को चमकाना है, तो चुकंदर जरूर खाइए।
हल्दी
हल्दी भारतीय रसोई की शान है और लिवर की भी। इसमें मौजूद करक्यूमिन नामक तत्व लिवर की सूजन को कम करता है और डैमेज को ठीक करता है। रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीने की आदत बना लीजिए। ये ना सिर्फ लिवर को हेल्दी रखेगा, बल्कि आपकी इम्युनिटी को भी मजबूत करेगा।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

तनाव की वजह से हर दम रहते हैं चिड़चिड़े, होते हैं मूड स्विंग तो रोज करें ये ब्रीथिंद एक्सरसाइज, नींद भी आएगी अच्छी

किडनी के लिए धीमा जहर हैं आपकी रोज की ये आदतें, अंदर से कर देती हैं खोखली, आज ही लें बदल

गर्मी में शुगर के मरीज खाना शुरू कर दें ये खास साग, डायबिटीज हमेशा रहेगी कंट्रोल, दिनभर रहेंगे एनर्जी से भरपूर

चाय के साथ कहीं आप भी तो नहीं खाते ये चीज? अनजाने में खा रहे हैं जहर, बना सकते हैं गंभीर बीमारियों का मरीज

क्या है मेनोपॉज की सही उम्र? किस आयु में बंद होने चाहिए पीरिएड्स, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited