आंखों की रोशनी होने लगी है कम तो खाना शुरु कर दें ये फूड, नैचुरली कम कर देंगे चश्मे का नंबर

Foods To Improve Eyesight In Hindi: आंखों को स्वस्थ रखने और रोशनी कमजोर होने से बचाने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि आप अच्छी डाइट लें। आपके खानपान का आंखों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। हेल्दी चीजों का सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और आंखों से जुड़ी गंभीर समस्याएं दूर रहती हैं।

Foods To Improve Eyesight

Foods To Improve Eyesight In Hindi: आजकल हम देखते हैं कि लोगों कम उम्र में ही लोगों के चश्मे लगने लगे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों में आजकल चश्मा लगना आजकल बहुत आम समस्या है। आमतौर पर लोग आंखों की रोशनी कमजोर होने और बच्चों के चश्मा लगने की वजह ज्यादा पढ़ाई मानते हैं। एक आम धारणा भी है कि ज्यादा पढ़ने वालों के चश्मा लग जाता है। लेकिन वास्तव में ऐसा पढ़ाई की वजह से नहीं बल्कि खराब खानपान की वजह से होता है। डाइट में पोषण की कमी और आंखों की पर्याप्त देखभाल न करने की वजह से दृष्टि धुंधली होने लगती है। इसके अलावा, आजकल के बच्चे मोबाइल और टीवी से भी दिनभर चिपके रहते हैं, इनसे निकलने वाली रोशनी आंखों को काफी नुकसान पहुंचाती है। आपने अक्सर देखा होगा कि मोबाइल, लैपटॉप या टीवी लंबे समय तक देखने के बाद जब आप किसी अन्य चीज पर फोकस करने की कोशिश करते हैं, तो आपको काफी परेशानी होती है और चीजें धुंधली दिखाई देती हैं। इनकी वजह से आंखों में ड्राइनस भी बढ़ती है, जिससे आंखों को नुकसान पहुंचता है। अच्छी बात यह है कि डाइट में कुछ स्वस्थ चीजों को शामिल करके आप अपनी आंखों की रोशनी फिर से बढ़ा सकते हैं। फिटनेस इन्फ्लूएंसर और रजिस्टर्ड डायटीशियन भाव्या धीर ने सोशल मीडिया पर 5 ऐसे फूड्स शेयर किए हैं, जो आंखों की रोशनी में सुधार करने में बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए खाएं ये फूड - Foods To Improve Eyesight In Hindi

बादाम और सूरजमुखी के बीज

अपने दिन की शुरुआत 5 भीगे हुए बादाम और एक चम्मच सूरजमुखी के बीज के साथ करें। ये पोषक तत्वों का पावरहाउस हैं। इनमें विटामिन ई और ओमेगा -3 फैटी एसिड की भरपूर मात्रा होती है, जो आंखों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं।

गाजर

गाजर विटामिन ए, बीटा-कैरोटीन का अच्छा स्रोत हैं, जो आंखों की रोशनी बनाए रखने के लिए बहुत आवश्यक हैं। नाश्ते के दौरान कुछ आंवला, चुकंदर और गाजर का जूस पीने से आंखों को स्वस्थ रखने में बहुत मदद मिल सकती है।

End Of Feed