सर्दियों में बच्चों की सेहत को न करें अनदेखा, डाइट में जरूर शामिल करें ये फूड, मौसमी बीमारियों से होगा बचाव

Winter Foods To Include In Children Diet In Hindi: सर्दियों के मौसम में हम देखते हैं कि पेरेंट्स आमतौर पर बच्चों की सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ठंड के मौसम में बच्चों को अधिक देखभाल जरूरी होती है। यह उन्हें कड़ाके की ठंड में स्वस्थ रखने और बीमार पड़ने से बचाने के लिए जरूरी हैं।

Winter Foods For Children In Hindi

Winter Foods To Include In Children Diet In Hindi: सर्दियों का मौसम अपने साथ ठंडक और सर्द हवाओं के साथ कई चुनौतियां भी लाता है। यह बच्चों के स्वास्थ्य खासकर चुनौतीपूर्ण हो सकता है। सर्दियों के मौसम में बच्चों में एनर्जी का लेवल कम हो सकता है, उनकी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है और वे जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। इस दौरान उन्हें सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं बहुत जल्दी चपेट में ले लेती हैं। ऐसे में उन्हें ठंड से बचाने के लिए सिर्फ गर्म कपड़े पहनाना काफी नहीं हो सकता है। उनके लिए सही खानपान भी बेहद जरूरी है, ताकि उनकी इम्यूनिटी मजबूत बनी रहे और वे स्वस्थ रहें।

सर्दियों में जैसे-जैसे तापमान गिरता है, शरीर को गर्म रखने के लिए ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है। इसलिए यह जरूरी है कि बच्चों को ऐसा पोषण दें, जो उन्हें सर्दियों की ठंड से बचाने के साथ-साथ उनकी सेहत को भी बेहतर बनाए। अब सवाल यह उठता है कि बच्चों को सेहतमंद रखने के लिए आप उन्हें सर्दियों में क्या खिला सकते हैं? इस लेख में हम कुछ ऐसे फूड्स लेकर आए हैं, जिन्हें ठंड के मौसम में बच्चों की डाइट में शामिल करने से उन्हें हेल्दी रखने में बहुत मदद मिलेगी।

सर्दियों में बच्चों को हेल्दी रखने के लिए खिलाएं ये फूड - Foods To Include In Children Diet In Winter To Keep Healthy In Hindi

नट्स, ड्राई फ्रूट्स और बीज

काजू, बादाम, खजूर और मूंगफली जैसे सूखे मेवे, खजूर, किशमिश, अंजीर और कद्दू के बीज, तिल, आदि सर्दियों में बच्चों के लिए ऊर्जा का सबसे अच्छा विकल्प हैं। इनमें फाइबर, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होते हैं। इन्हें बच्चों स्नैक्स या नाश्ते में शामिल करें। मूंगफली का मक्खन ब्रेड या रोटी पर लगाकर देना भी अच्छा विकल्प है।

End Of Feed