सुबह सुबह चलें मेंढक की चाल, एक हफ्ते में शरीर में द‍िखेगा कमाल का बदलाव, छोड़कर भागेगी जमी चर्बी

Frog Jump Walk Benefits : मेंढक चाल या फ्रॉग जंप आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इससे आप अपने शरीर में जमा चर्बी को छांटने का काम कर सकते हैं। यदि आप अपने लोअर बॉडी को टोन करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें ये योगाभ्यास?

Frog jump for Weight loss

शरीर में जमा चर्बी को कम करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते है। इसके लिए वह डाइटिंग से लेकर घंटों जिम में पसीना बहाने तक सब कुछ ट्राई करते हैं। लेकिन कभी कभी बहुत कठिन एक्सरसाइज आपके कुछ काम नहीं आती है। लेकिन घर में की जाने वाली आसान से व्यायाम आपके शरीर की चर्बी को तेजी से काटने का काम करते हैं। ऐसी ही एक साधारण सी एक्सरसाइज आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो आपके शरीर में जमा चर्बी को तेजी से पिघलाने की मदद करती है। जी हां आपने बचपन में अक्सर उछलते

हुए दौड़ लगाई होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका यह मस्ती का एक्ट आपकी सेहत को कितना फायदा पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं कैसे मेंढक चाल आपकी वेट लॉस में हेल्प करती है।

क्या है मेंढक चाल (Frog Jump) एक्सरसाइज?

बचपन में बच्चों को आपने अक्सर कूदते हुए इधर से उधर भागते हुए देखा होगा। हालांकि बच्चे वह यह सब किसी एक्सरसाइज के नाम पर नहीं करते हैं, लेकिन आज इसे मेंढक चाल या फ्रॉग जंप के नाम पर वेट लॉस के लिए कारगर एक्सरसाइज के रूप में पेश किया जा रहा है। इस एक्सरसाइज से आपका लोअर बॉडी फैट तेजी से बर्न होने लगता है। इसलिए यदि आप अपने कमर के निचले हिस्से को लीन करना चाहते हैं, तो आपको इस एक्सरसाइज का डेली अभ्यास करना चाहिए।

End Of Feed