भारती सिंह से राम कपूर, वेट लॉस के लिए इन सेलिब्रिटीज ने अपनाए ये 10 असरदार नुस्खे, जानें कैसे आ सकते हैं आपके काम

Bharti Singh to Ram Kapoor Weight Loss Secret Tips: टीवी की दुनिया के ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनकी वेट लॉस जर्नी आपके लिए मोटीवेशन का काम करेगी और उनके लिए सीक्रेट फॉलो करके आप भी अच्छा खासा वजन कम करके खुद को फिट रख सकते हैं। यहां जानें इनके बारे में विस्तार से..

Bharti Singh to Ram Kapoor Weight Loss Secret Tips

Bharti Singh to Ram Kapoor Weight Loss Secret Tips: टीवी की दुनिया के ऐसे कई सितारें हैं, जिन्होंने समय-समय पर अपनी फिटनेस जर्नी से हम सभी को चौंकाया है। इसकी वजह चाहे हेल्दी रहना हो या अपने जीवन में बदलाव करना, इन सेलिब्रिटीज ने अपने अनुशासन, दृढ़ संकल्प और मेहनत से खुद को पूरी तरह बदल लिया। भारती सिंह से लेकर राम कपूर, शहनाज गिल, कपिल शर्मा और कई हमारे फेवरेट टीवी स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया। इन सेलेब्स ने अपने जबरदस्त वेट लॉस करके न सिर्फ दुनिया को चौंकाया है, बल्कि लोगों की फिट रहने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मोटिवेशन का काम भी किया है।

लेकिन क्या आप जानते हैं, क्या आप जानते हैं, उनकी वेट लॉस जर्नी से जुड़ी कुछ खास टिप्स आपके भी बहुत काम आ सकती हैं? आज के इस लेख में हम उन टीवी सेलेब्स की बात करेंगे, जिनकी वेट लॉस जर्नी आपके लिए मोटीवेशन का काम करेगी और उनके लिए सीक्रेट फॉलो करके आप भी अच्छा खासा वजन कम करके खुद को फिट रख सकते हैं।

इन सेलिब्रिटीज ने जबरदस्त वेट लॉस करके सबको किया हैरान

भारती सिंह (Bharti Singh)

कॉमेडियन भारती सिंह ने इंटरमिटेंट फास्टिंग के जरिए 15 किलो वजन कम किया। इससे न केवल उनका वजन कम हुआ, बल्कि उनकी स्वास्थ्य समस्याएं भी कम हुईं।

End Of Feed