200 किलो का था ये 'धाकड़' डांसर, फिर डेढ़ साल में 98kg घटाकर बना फिट, इनके देसी नुस्खे पिचका देंगे गुब्बारे जैसा फूला पेट
Ganesh Acharya Weight Loss Tips In Hindi: बॉलीवुड के मशूहर कोरियोग्राफर और डांसर गणेश आचार्य को भला कौन नहीं जानता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, एक जमाने में वह काफी मोटे हुआ करते थे, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने 98 किलो वजन कम करके खुद को फैट टू फिट बना लिया। उनकी वेट लॉस जर्नी आपके लिए किसी मोटीवेशन से कम नहीं है। उनके कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करके आप भी आसानी से वेट लॉस कर सकते हैं।

Ganesh Acharya Weight Loss Tips In Hindi
Ganesh Acharya Weight Loss Tips In Hindi: क्या आपने कभी सोचा है कि 200 किलो वजन वाला शख्स भी पूरी तरह फिट हो सकता है? अगर हां, तो गणेश आचार्य की वेट लॉस जर्नी आपको जरूर प्रेरित करेगी। बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपनी जबरदस्त डांसिंग स्किल्स से सबको प्रभावित किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर उनका वजन 200 किलो तक पहुंच गया था? इतनी अधिक वजन के बावजूद वे डांस करने में पीछे नहीं हटे, लेकिन बढ़ते वजन से उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
ऐसे में उन्होंने ठान लिया कि अब खुद को बदलना है! सिर्फ 1.5 साल में 98 किलो वजन घटाकर उन्होंने खुद को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर लिया। आज वे पहले से ज्यादा फिट, एक्टिव और एनर्जेटिक दिखते हैं। इस सफर में उन्होंने अपनी डाइट बदली, वर्कआउट को दिनचर्या में शामिल किया और कुछ आसान देसी नुस्खे अपनाए। आइए जानते हैं गणेश आचार्य के फिटनेस सीक्रेट्स, जो आपके भी काम आ सकते हैं।
गणेश आचार्य ने वेट लॉस कैसे किया - How Did Ganesh Acharya Lose Weight In Hindi
गणेश आचार्य की वेट लॉस जर्नी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। उन्होंने अपने लाइफस्टाइल में बड़े बदलाव किए। उनकी इस जर्नी में सबसे जरूरी था सही डाइट प्लान और एक्सरसाइज रूटीन को अपनाना। नतीजा? सिर्फ 1.5 साल में करीब 98 किलो वजन कम कर लिया और आज वे पूरी तरह फिटनेस आइकॉन बन चुके हैं।
लाइफस्टाइल में किए ये खास बदलाव
अगर आप भी वजन घटाना चाहते हैं, तो गणेश आचार्य की ये आदतें आपकी मदद कर सकती हैं,
- हर दिन वर्कआउट: बिना किसी बहाने के रोजाना एक्सरसाइज करना।
- हेल्दी डाइट: जंक फूड को पूरी तरह से बाय-बाय कह देना।
- डांस से फिटनेस: उन्होंने अपने डांस रूटीन को एक्सरसाइज की तरह इस्तेमाल किया।
- पानी खूब पीना: हाइड्रेटेड रहना वजन घटाने के लिए बहुत जरूरी है।
ऐसा था गणेश आचार्य की वेट लॉस डाइट - Ganesh Acharya Weight Loss Diet Plan In Hindi
गणेश आचार्य ने अपने खाने में बहुत बदलाव किए और हेल्दी चीजों को अपनाया। उनकी डाइट कुछ ऐसी थी,
ब्रेकफास्ट: उनका नाश्ता हल्का लेकिन पौष्टिक होता था, जिसमें वह दलिया, एग व्हाइट ऑमलेट या उपमा आदि शामिल करते थे।
लंच: गणेश दोपहर के खाने में घर का बना सिंपल खाना जैसे रोटी, दाल, हरी सब्जियां और दही का सेवन करते थे।
स्नैक्स: इस दौरान वह फल, नट्स और ग्रीन टी आदि लेते थे।
डिनर: रात के खाने में उन्होंने हल्का और जल्दी खाने की आदत डाली। वह इस दौरान सूप और सलाद आदि लेते थे।
आपको बता दें कि गणेश आचार्य ने अपनी वेट लॉस डाइट से मीठे और प्रोसेस्ड फूड, जंक फूड आदि को पूरी तरह से बाहर कर दिया। उन्होंने चीनी और पैक्ड फूड को पूरी तरह से छोड़ दिया।
एक्सरसाइज करना किया शुरू
अगर आप सोच रहे हैं कि वजन घटाने के लिए सिर्फ जिम जाना जरूरी है, तो ऐसा नहीं है, गणेश आचार्य ने इन वर्कआउट्स से खुद को फिट किया,
- कार्डियो एक्सरसाइज: उन्होंने हर दिन 45 मिनट कार्डियो किया।
- डांस वर्कआउट: डांसर ने डांस को एक्सरसाइज की तरह इस्तेमाल किया।
- वेट ट्रेनिंग: शरीर की ताकत बढ़ाने के लिए उन्होंने वेट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से दोस्ती की।
- योग और स्ट्रेचिंग: शरीर को लचीला बनाने और तनाव दूर करने के लिए गणेश ने नियमित योग करना शुरू किया।
गणेश आचार्य के ये आसान देसी नुस्खे आपके भी काम आएंगे - Ganesh Acharya Weight Loss Tips In Hindi
अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो उनके आसान देसी नुस्खे आपके बहुत काम आ सकते हैं,
- नींबू-शहद वाला गुनगुना पानी पिएं: सुबह इसे पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है।
- जीरा पानी: रातभर भिगोया हुआ जीरा सुबह पीने से पेट की चर्बी कम होती है।
- छोटी प्लेट में खाना: इससे आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं।
- हरी सब्जियां और फल ज्यादा खाएं: ये हेल्दी और फाइबर से भरपूर होते हैं।
- जल्दी डिनर और भरपूर नींद लें: देर रात खाने से वजन बढ़ सकता है, इसलिए इसे अवॉयड करें।
गणेश आचार्य की वेट लॉस जर्नी से आप भी सीख - Ganesh Acharya Weight Loss Tips Journey In Hindi
गणेश आचार्य की वेट लॉस जर्नी हमें सिखाती है कि अगर दृढ़ निश्चय हो, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। उन्होंने मेहनत, सही डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज की मदद से 98 किलो वजन घटाया और एक नई पहचान बनाई। अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो उनके बताए हुए टिप्स और देसी नुस्खे जरूर आजमाएं। सही डाइट, रेगुलर एक्सरसाइज और अनुशासन से आप भी अपने फिटनेस गोल को आसानी से हासिल कर सकते हैं!
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

National Dengue Day 2025 : डेंगू में प्लेटलेट काउंट कम होना कितना खतरनाक होता है? डॉक्टर से जानें इसके बारे में विस्तार से

राष्ट्रीय डेंगू दिवस: डेंगू होने पर कितने दिन में दिखते हैं लक्षण, अगर हो ये बुखार तो कैसे मिलेगा आराम

World Hypertension Day 2025 : कब और क्यों मनाया जाता है विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, जानें इसका उद्देश्य, महत्व और थीम

National Dengue Day 2025 : कब और क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय डेंगू दिवस? जानें इसकी थीम, लक्षण और बचाव के उपाय

दो तरफ से नुकीली इस सब्जी के हैं बहुत फायदे, इन बीमारियों में देता है आराम, मगर ये लोग करें परहेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited