होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गर्मियों में नाश्ते के लिए बेस्ट हैं ये देसी चीज, कूट-कूट कर भरा है प्रोटीन, दिनभर के लिए देंगी भरपूर एनर्जी

High Protein Breakfast For Summer In Hindi: गर्मियों में सही नाश्ता आपके पूरे दिन को बेहतर बना सकता है। इसलिए ऐसे फूड्स को अपनाएं, जो टेस्टी होने के साथ-साथ पोषण से भी भरपूर हों। आज हम आपके लिए कुछ देसी ब्रेकफास्ट ऑप्शन लेकर आए हैं, जो न सिर्फ प्रोटीन रिच हैं, बल्कि पेट को हल्का रखते हुए दिनभर आपको एक्टिव भी बनाए रखते हैं। इनका सेवन शुरू करें और गर्मियों में भी फुल एनर्जी के साथ अपने दिन की शुरुआत करें।

High Protein Breakfast For Summer In HindiHigh Protein Breakfast For Summer In HindiHigh Protein Breakfast For Summer In Hindi

High Protein Breakfast For Summer In Hindi

High Protein Breakfast For Summer In Hindi: गर्मियों में अक्सर हमें जल्दी थकान महसूस होती है, सुस्ती छा जाती है और शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होती है। ऐसे में अगर सुबह का नाश्ता सही तरीके से लिया जाए, तो दिनभर की ताजगी और ऊर्जा बनी रहती है। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या खाएं जिससे पेट भी भरा रहे, शरीर को पूरा पोषण मिले और हम दिनभर एक्टिव भी रहें? इसके लिए आपको ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे भारतीय किचन में ऐसी कई देसी चीजें मौजूद हैं, जो न केवल टेस्टी होती हैं, बल्कि प्रोटीन से भी भरपूर होती हैं। तो चलिए जानते हैं कि गर्मियों में ब्रेकफास्ट में क्या खाना चाहिए जिससे दिनभर एनर्जी बनी रहे।

गर्मियों के नाश्ते में शामिल करें ये हाई प्रोटीन फूड्स - Garmiyon Ke liye High Protein Nashta

1. बेसन का चीला

अगर आप सुबह-सुबह कुछ हल्का लेकिन प्रोटीन से भरपूर खाना चाहते हैं, तो बेसन का चीला परफेक्ट ऑप्शन है। बेसन में अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो मसल्स को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करता है। इसमें आप प्याज, टमाटर और धनिया डालकर इसे और ज्यादा हेल्दी बना सकते हैं। इसे हरी चटनी के साथ खाएं और दिनभर की एनर्जी पाएं।

2. मूंग दाल चीला

मूंग दाल सिर्फ दाल बनाने के काम नहीं आती, बल्कि इसका चीला भी बहुत टेस्टी और हेल्दी होता है। मूंग दाल में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है, जो शरीर को लंबे समय तक एनर्जेटिक बनाए रखता है। इसे बनाने के लिए बस दाल को रातभर भिगोकर पीस लें, फिर इसमें मसाले और सब्जियां मिलाकर तवे पर हल्का सेंक लें। इसे दही के साथ खाएं और देखें कैसे आपकी एनर्जी लेवल पूरे दिन बनी रहती है!

End Of Feed