वजन कम करने वाली दवा से पेट में हुआ पैरालिसिस, डॉक्टर से जानिए क्या होता है गैस्ट्रोपैरिसिस और इसके लक्षण

Gastroparesis in Hindi: गैस्ट्रोपेरेसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें खाना ठीक से नहीं पचता या खाने के बाद पेट ठीक से खाली नहीं होता। उस समय पेट की गति धीमी हो जाती है। दरअसल, पेट ठीक से काम नहीं कर रहा है। आइये डॉक्टर से जानते हैं यह कौन सी बीमारी है और किस वजह से होती है और इसके उपचार क्या हैं -

गैस्ट्रोपेरिसिस का मुख्य कारण क्या है?

Gastroparesis - Symptoms and causes: एक हालिया जांच में पाया गया है कि ओज़ेम्पिक और वेगोवी लेने के बाद कुछ मरीज़ गंभीर गैस्ट्रोपेरेसिस से पीड़ित हुए, जिसे पेट का पैरालिसिस भी कहा जाता है। 25 जुलाई को प्रकाशित सीएनएन की एक रिपोर्ट में दो रोगियों ने बताया कि टाइप 2 मधुमेह की दवा ओज़ेम्पिक - एक सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन जो अपने वजन घटाने के दुष्प्रभावों के लिए जाना जाता है, लेने के बाद उनका "पेट लकवाग्रस्त हो गया है"।
लुइसियाना की 37 वर्षीय जोनी नाइट ने सीएनएन को बताया कि “काश मैंने इसे कभी नहीं छुआ होता। काश मैंने अपने जीवन में इसके बारे में कभी नहीं सुना होता, इस दवा ने मेरा जीवन नरक बना दिया। इतना नरक कि इसमें मेरे पैसे खर्च हुए हैं। इससे मुझे बहुत तनाव झेलना पड़ा; इसमें मुझे दिन-रात और अपने परिवार के साथ यात्राएं करनी पड़ीं। यह मेरे लिए बहुत महंगा है।” आइये जानते हैं पेट में लकवा का अटैक कब और किस वजह से पड़ता है।

गैस्ट्रोपेरेसिस के कारण - Gastroparesis Causes in Hindi

End Of Feed