Ghee Coffee Benefits: इतना सारा घी पीकर पतली कमरिया मटकातीं हैं बॉलीवुड हसीनाएं, हफ्ते भर में मोटापा कम करने का है रामबाण नुस्खा
Ghee Coffee Benefits (घी खाने के फायदे): फिटनेस के मामले में बॉलीवुड की मलाइका अरोड़ा से लेकर कृति सेनन तक की पतली कमरिया देख हर कोई दीवाना हो जाता है। डाइट और बेहतरीन वर्कआउट रूटीन के साथ साथ ये हसीनाएं अपने रूटीन में खास वेट लॉस ड्रिंक भी शामिल करती हैं। देखें मलाइका अरोड़ा तो भूमि-कृति की स्पेशल मॉर्निंग ड्रिंक कौन सी है, जिसे पीकर वजन कम तो मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है।
Ghee coffee benefits for weight loss drink
Ghee Coffee Benefits (घी खाने के फायदे): खराब लाइफस्टाइल, बिगड़ी हुई डाइट तो वर्कआउट की कमी के कारण इन दिनों वजन बढ़ने से लेकर मेटाबॉलिज्म और डाइजेशन आदि की भी बहुत दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड हसीनाएं को फिटनेस रूटीन बहुत ही ज्यादा काम का हो सकता है। बॉलीवुड की एवरग्रीन मलाइका अरोड़ा से लेकर अदिति राव तो कृति सेनन तक फिट रहने के लिए सुबह सुबह खास ड्रिंक पीती हैं। जो वजन कम करने, इम्यून सिस्टम दुरुस्त करने और नेचुरल ग्लो लाने का रामबाण नुस्खा माना जाता है। तो अगर आप भी वेट लॉस या अपने पाचन समेत पूरे शरीर को हेल्दी बनाना चाह रहे हैं, तो बॉलीवुड सेलेब्स की आजमाई हुई खास मॉर्निंग ड्रिंक या कॉफी ट्राई की जा सकती है।
बॉलीवुड सेलेब्स की मॉर्निंग ड्रिंक कौन सी है? (Bollywood Celebs Morning Drink for Weight Loss)
मलाइका अरोड़ा से लेकर रकुल प्रीत तो जान्हवी कपूर तक कई बॉलीवुड हसीनाएं अपने फिटनेस रूटीन में अच्छा खाना और वर्कआउट के साथ साथ खास तरह की मॉर्निंग ड्रिंक भी शामिल करती हैं। फिट फिजिक मेन्टेन करने के लिए ये हसीनाएं स्पेशल कॉफी या फिर चम्मच भर घी का सेवन करना पसंद करती हैं। कई सारे फिटनेस आइडियल्स के रूटीन में सुबह सुबह उठकर कॉफी में घी मिलाकर पीने का जिक्र किया जाता है। कॉफी नहीं तो गर्म पानी में चम्मच भर घी मिलाकर पीना भी काफी असरदार माना जाता है।
घी से वेट लॉस? (Ghee for Weight Loss)
घी को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है, वैसे तो घी में काफी कैलोरीज होती हैं। लेकिन इसको सही तरीके से खाने पर ये बहुत ही ज्यादा फायदेमंद भी होता है। दरअसल घी में मीडियम-चेन फैटी एसिड होता है, जो घी को एक एनर्जी बूस्टर के रूप में परिवर्तित कर देता है। ऐसा होने से घी फैट बर्निंग में मदद करता है और लीन मास को प्रमोट करता है। घी को पानी या कॉफी वाली ड्रिंक में मिलाकर पीने से डाइजेशन और मेटाबॉलिज्म भी बढ़िया होता है।
घी कॉफी के फायदे (Ghee Coffee Benefits)
सेहत के लिए इतना फायदेमंद माना जाने वाला घी, जब सुबह सुबह खाली पेट गर्म पानी या कॉफी के साथ खाया जाता है। तो इससे वेट लॉस ही नहीं और भी कई सारे फायदे होते हैं। यहां देखें घी कॉफी के फायदे क्या हैं, घी खाने का सही तरीका क्या है।
इम्यूनिटी बूस्टर
घी वाली कॉफी पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है, बता दें कि घी में विटामिन्स और मिनरल्स भरे होते हैं जो बॉडी में रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाते हैं।
त्वचा के लिए अच्छा
घी में कई सारे ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट वाले गुण भी होते हैं, जो आपकी स्किन को नेचुरली ग्लो करने तो हेल्दी रहने में मदद करते हैं। घी वाली कॉफी कई लोग एंटी एजिंग के लिए भी पीते हैं।
दिमाग होता है तेज
घी में मौजूद पोशक तत्व दिमाग की सेहत के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। याद्दाश्त से लेकर फोकस और अन्य कॉगनिटिव फंक्शन्स दुरुस्त करने के लिए भी घी कॉफी का सेवन बढ़िया है।
वेट लॉस
घी खाने से आपकी गट हेल्थ अच्छी होती है, और मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है। जो वजन मेन्टेन करने में मददगार हो सकता है। इसी के साथ साथ घी वाली कॉफी या घी पीने से आपको ज्यादा देर तक भूख भी नहीं लगती है।
दिल की सेहत
कार्डियोवेस्क्यूलर हेल्थ को मेन्टेन करने के लिए भी घी में मौजूद हार्ट फ्रैंडली फैट्स बढ़िया माने जाते हैं। ये हेल्दी गुड फैट्स कोलेस्ट्रॉल भी कम रखते हैं।
जरूर ही अगर आप भी वजन कम करना चाह रहे हैं, तो आपको सिंपल सी कॉफी, कडवी काली कॉफी के बजाय घी वाली कॉफी पीनी चाहिए। इस ड्रिंक का भरपूर फायदा उठाना है, तो इसे सुबह सुबह खाली पेट पीना ही बेस्ट होता है, घी वाली कॉफी तो पानी में करीब एक चम्मच घी मिलाकर पीना आपकी पूरी सेहत पर जादू कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited