Ghee Coffee Benefits: इतना सारा घी पीकर पतली कमरिया मटकातीं हैं बॉलीवुड हसीनाएं, हफ्ते भर में मोटापा कम करने का है रामबाण नुस्खा

Ghee Coffee Benefits (घी खाने के फायदे): फिटनेस के मामले में बॉलीवुड की मलाइका अरोड़ा से लेकर कृति सेनन तक की पतली कमरिया देख हर कोई दीवाना हो जाता है। डाइट और बेहतरीन वर्कआउट रूटीन के साथ साथ ये हसीनाएं अपने रूटीन में खास वेट लॉस ड्रिंक भी शामिल करती हैं। देखें मलाइका अरोड़ा तो भूमि-कृति की स्पेशल मॉर्निंग ड्रिंक कौन सी है, जिसे पीकर वजन कम तो मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है।

Ghee coffee benefits for weight loss drink

Ghee Coffee Benefits (घी खाने के फायदे): खराब लाइफस्टाइल, बिगड़ी हुई डाइट तो वर्कआउट की कमी के कारण इन दिनों वजन बढ़ने से लेकर मेटाबॉलिज्म और डाइजेशन आदि की भी बहुत दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड हसीनाएं को फिटनेस रूटीन बहुत ही ज्यादा काम का हो सकता है। बॉलीवुड की एवरग्रीन मलाइका अरोड़ा से लेकर अदिति राव तो कृति सेनन तक फिट रहने के लिए सुबह सुबह खास ड्रिंक पीती हैं। जो वजन कम करने, इम्यून सिस्टम दुरुस्त करने और नेचुरल ग्लो लाने का रामबाण नुस्खा माना जाता है। तो अगर आप भी वेट लॉस या अपने पाचन समेत पूरे शरीर को हेल्दी बनाना चाह रहे हैं, तो बॉलीवुड सेलेब्स की आजमाई हुई खास मॉर्निंग ड्रिंक या कॉफी ट्राई की जा सकती है।

बॉलीवुड सेलेब्स की मॉर्निंग ड्रिंक कौन सी है? (Bollywood Celebs Morning Drink for Weight Loss)

मलाइका अरोड़ा से लेकर रकुल प्रीत तो जान्हवी कपूर तक कई बॉलीवुड हसीनाएं अपने फिटनेस रूटीन में अच्छा खाना और वर्कआउट के साथ साथ खास तरह की मॉर्निंग ड्रिंक भी शामिल करती हैं। फिट फिजिक मेन्टेन करने के लिए ये हसीनाएं स्पेशल कॉफी या फिर चम्मच भर घी का सेवन करना पसंद करती हैं। कई सारे फिटनेस आइडियल्स के रूटीन में सुबह सुबह उठकर कॉफी में घी मिलाकर पीने का जिक्र किया जाता है। कॉफी नहीं तो गर्म पानी में चम्मच भर घी मिलाकर पीना भी काफी असरदार माना जाता है।

घी से वेट लॉस? (Ghee for Weight Loss)

घी को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है, वैसे तो घी में काफी कैलोरीज होती हैं। लेकिन इसको सही तरीके से खाने पर ये बहुत ही ज्यादा फायदेमंद भी होता है। दरअसल घी में मीड‍ियम-चेन फैटी एसिड होता है, जो घी को एक एनर्जी बूस्‍टर के रूप में परिवर्तित कर देता है। ऐसा होने से घी फैट बर्निंग में मदद करता है और लीन मास को प्रमोट करता है। घी को पानी या कॉफी वाली ड्रिंक में मिलाकर पीने से डाइजेशन और मेटाबॉलिज्म भी बढ़िया होता है।

End Of Feed