Ginger Side Effects: चाय और सब्जी में खूब लेते हैं अदरक तो सिर्फ स्वाद पर मत जाएं, जान लें इसके नुकसान

Ginger Side Effects: चाय का फ्लेवर बढ़ाना हो या फिर खाने में स्वाद का तड़का लगाना, अदरक का होना बेहद जरूरी है। आपने आजतक इसके अनगिनत फायदे के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप नुकसान से वाकिफ हैं? यहां जानें अदरक के नुकसान और ज्यादा अदरक क्यों नहीं खानी चाहिए।

Adrak ke nuksan

Ginger Side Effects: यूं तो अदरक चाय और खाने दोनों का ही फ्लेवर बढ़ाता है, लेकिन शायद ही किसी को इसके नुकसान के बारे में जानकारी हो। फायदे की बात करें तो अदरक शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाता है। वजन भी कंट्रोल करता है। वहीं, इन फायदों को मद्देनजर रखते हुए अगर आप इसका हद से अधिक सेवन कर लें तो यह घातक भी साबित हो सकता है। जी हां, अदरक का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल सेहत को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचाता है। तो आइये, बिना देर करते हुए आज आपको बताते हैं कि किचन में रखे इस अदरक का ज्यादा सेवन करने से क्या नुकसान हो सकता है।

ज्यादा अदरक क्यों नहीं खानी चाहिए

1. डायबिटीज की वजह

क्या शुगर में अदरक खा सकते हैं

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको अदरक से दूर रहना चाहिए। डॉक्टर्स का मानना है कि ब्लड शुगर के मरीज अगर शुगर की दवाइयों के साथ अदरक का ज्यादा सेवन करते हैं तो यह उनके शरीर के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

2. प्रेग्नेंसी में खाने से बचें

अदरक से प्रेग्नेंसी में नुकसान

प्रेग्नेंट महिलाओं को डॉक्टर भी सोच-समझकर कुछ भी खाने की सलाह देते हैं। ऐसे में अदरक का सेवन भी नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल, अदरक की तासीर गर्म होती है, ऐसे में गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है।

End Of Feed