कोविड-19 टीकों से हुए हैं मल्टीपल साइड इफेक्ट्स, सरकार की दो संस्थाओं ने भी किया स्वीकार

Side Effects of Covid-19 Vaccine: भारत ने एस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के 'कोविशील्ड' और एसआईआई के अपने 'कोवोवैक्स' टीके को अनुमति दी है। हैदराबाद स्थित तीन कंपनियों के टीके - सरकार द्वारा संचालित भारत बायोटेक लिमिटेड की 'कोवैक्सीन', डॉ. रेड्डीज लैब ने 'स्पुतनिक वी', बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड की 'कॉर्बवैक्स' और बाद में कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड अहमदाबाद ने टीनएजर्स (12-17 उम्र) के लिए जेडसीओवाई-डी टीके का आयात किया।

Side Effects of Covid-19 Vaccine

Side Effects of Covid-19 Vaccine: सरकार की दो संस्थाओं ने स्वीकार किया है कि दो सालों में एक अरब से अधिक भारतीयों पर लगाए गए कोविड-19 टीकों (Covid-19 Vaccines) के एकाधिक दुष्प्रभाव (Multiple Side Effects) हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) और सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (Central Drugs Standard Control Organization) ने पुणे के व्यवसायी प्रफुल्ल सारदा की ओर से मांगी गई आरटीआई (RTI) की जानकारी में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

भारत ने एस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के 'कोविशील्ड' और एसआईआई के अपने 'कोवोवैक्स' टीके को अनुमति दी है। हैदराबाद स्थित तीन कंपनियों के टीके - सरकार द्वारा संचालित भारत बायोटेक लिमिटेड की 'कोवैक्सीन', डॉ. रेड्डीज लैब ने 'स्पुतनिक वी', बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड की 'कॉर्बवैक्स' और बाद में कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड अहमदाबाद ने टीनएजर्स (12-17 उम्र) के लिए जेडसीओवाई-डी टीके का आयात किया।

End Of Feed