दिल्‍ली में कुल कितने सरकारी अस्पताल हैं,कहां कितने रुपये की कटती है पर्ची, जानें उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी दिल्‍ली की लिस्ट

Government Hospitals In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी अस्पतालों की कोई कमी नहीं हैं। यहां अलग-अलग राज्यों के लोग, अमीर-गरीब सभी तरह के लोग आकर इलाज कराते हैं। यहां लोगों की बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज बहुत कम खर्च में किया जाता है। यहा जानें दिल्ली में कौन-कौन से सरकारी अस्पताल हैं और आपके नजदीक कौन सा है..

Government Hospitals In Delhi

Government Hospitals In Delhi

Government Hospitals In Delhi: वर्तमान समय में तरह-तरह की खतरनाक बीमारियां दुनियाभर में फैल रही हैं। कुछ ऐसे रोग भी हैं जिनके इलाज के लिए बहुत पैसे खर्च होते हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो कई बार हृदय रोग या कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं, लेकिन समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है। लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकें। यहां तक कि अधिकांश लोगों के पास मेडिक्लेम या लाइफ इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी नहीं होती है। ऐसे लोग सरकारी अस्पतालों का लाइन में धक्के खाते हैं। लेकिन ज्यादातर राज्यों के सरकारी अस्पतालों की हालत बहुत खस्ता है। वहां, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर और संसाधन तक मौजूद नहीं होते हैं।
लेकिन देश की राजधानी दिल्ली के साथ ऐसा नहीं है। यहां के सरकार अस्पताल भी सुविधाओं और संसाधनों के मामले में बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों का मात देते हैं। यहां के सरकारी अस्पतालों में एडवांस टेक्नोलॉजी से लेकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर तक मौजूद हैं, जो बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज भी आसानी से कर देते हैं। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि यहां गरीब से लेकर अमीर तक सभी का इलाज बहुत कम खर्च में हो जाता है। सिर्फ अस्पताल की पर्ची बनाकर आप अलग-अलग बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श कर सकते हैं और जल्द उपचार पा सकते हैं। यहां सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही नहीं, अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोगों का इलाज भी किया जाता है। दिल्ली में सरकारी अस्पतालों की कोई कमी नहीं है। आज हम आपको दिल्ली के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में कुल कितने सरकारी अस्पताल हैं - Government Hospital List In Delhi List In Hindi

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि पूरी दिल्ली में बहुत सारे सरकारी अस्पताल हैं, जहां रोज हजारों लोगों का इलाज किया जाता है। आपको बता दें कि दिल्ली में लगभग 40 सरकारी अस्पताल हैं, जिनमें कुछ मेडिकल कॉलेज या इंस्टीट्यूट भी हैं। इन अस्पतालों में कुछ दिल्ली सरकार के अस्पताल हैं, तो कुछ केंद्र सरकार के अस्पताल हैं। हालांकि, ज्यादातर अस्पताल दिल्ली सरकार के हैं।

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कितने रुपये की पर्ची कटती है - Delhi Government Hospital Consultation Fees In Hindi

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीज से किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जाती है। सभी अस्पतालों में फ्री में मरीज का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इन अस्पतालों में लोगों की गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज मुफ्त में करने का प्रयास किया जाता है। कई तरह की जांच के साथ बीमारियों की दवाएं भी मुफ्त में दी जाती हैं। हालांकि, कुछ दवाएं और टेस्ट ऐसे होते हैं जो अस्पताल संभव नहीं होते हैं, इसके अलावा कुछ टेस्ट काफी महंगे होते हैं जिन्हें या तो अस्पताल में बहुत कम खर्च पर किया जाता है या फिर बाहर से कराने की सलाह दी जाती है। लेकिन सामान्य बीमारियों का इलाज मुफ्त में हो जाता है। डॉक्टर को दिखाने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता है।

ये हैं दिल्ली के कुछ नामचीन सरकारी अस्पताल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)

यह अस्पताल अंसारी नगर पूर्व, एम्स मेट्रो स्टेशन के पास-110029 में स्थित है।
दूरभाष: 011-267300000

रेड क्रॉस सोसाइटी अस्पताल

यह अस्पताल दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास, आराधक मार्ग, सीमापुरी-110095 में स्थित है।
दूरभाष: 9971889303

डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल

यह अस्पताल, बाबा खड़क सिंह रोड, गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली, दिल्ली-110001 में स्थित है।
दूरभाष: 91-11-23404286

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं श्रीमती. सुचेता कृपलानी अस्पताल

यह सरकारी अस्पताल शहीद भगत सिंह मार्ग, डीआईजेड एरिया, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली- 110001 में स्थित है।
दूरभाष: 011 2336 3728

लाला रामस्वरूप टी.बी. अस्पताल

यह अस्पताल सेठ सराय, महरौली, नई दिल्ली-110030 में स्थित है।

राजन बाबू टी.बी. अस्पताल

टैगोर पार्क एक्सटेंशन, जीटीबी नगर, नई दिल्ली, दिल्ली, 110009 (, किंग्सवे कैंप, दिल्ली) में स्थित है।

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की लिस्ट - Delhi Govt. Hospital List In Hindi

1. आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल

यह अस्पताल दिल्ली के मोती नगर, नई दिल्ली- 110015 में स्थित है।
दूरभाष: 011-25423011

2. अंबेडकर नगर अस्पताल

यह सरकारी अस्पताल बी-ब्लॉक, सेक्टर-5, दक्षिणपुरी, नई दिल्ली- 110062 में स्थित है।

3. अरुणा असफ अली सरकारी अस्पताल

दिल्ली का सरकारी अस्पताल 5 - राजपुर रोड दिल्ली-110054 में स्थित है।
दूरभाष: 011-23965532, 23964910

4. अत्तर सेन जैन अस्पताल

यह अस्पताल सामुदायिक केंद्र, केशवपुरम औद्योगिक क्षेत्र, लॉरेंस रोड, नई दिल्ली-110035 में स्थित है।
दूरभाष: 27188342, 27153357, 27182707, 27188342

5. आयुर्वेदिक एवं यूनानी तिब्बिया कॉलेज एवं अस्पताल

यह अस्पताल अजमल खान पार्क, करोल बाग, नई दिल्ली-110005 में स्थित है।
दूरभाष: 011-23524180

6. बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल

यह सरकारी अस्पताल जहांगीरपुरी, नई दिल्ली-110033 में स्थित है।
दूरभाष: 011-27631810

7. भगवान महावीर हॉस्पिटल

यह अस्पताल एच-4/5, पीतमपुरा, दिल्ली-110034 में स्थित है।
दूरभाष: 011-27034535

8. बी आर सूर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल

यह अस्पताल नानकपुरा, मोती बाग, दिल्ली-110021 में स्थित है।
दूरभाष: 011-24105298, 24105299

9. बुराड़ी हॉस्पिटल

यह सरकारी अस्पताल कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी, दिल्ली-110084
दूरभाष: 011-20874505, 20874501

10. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल

यह अस्पताल दिल्ली के हरी नगर - 110064 में स्थित है।
दूरभाष: 011-25494402-08, आपातकालीन- 25494336, 25492463

11. दीपचंद बंधु अस्पताल

यह अस्पताल कोकीवाला बाग, चरण IV, भारत नगर पुलिस स्टेशन के पास, अशोक विहार, नई दिल्ली-110052 में स्थित है।
दूरभाष: 011-27305953

12. डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर अस्पताल

यह अस्पताल सेक्टर 6, रोहिणी, नई दिल्ली.-110085 में स्थित है।
दूरभाष: 011-27055585

13. डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान

यह अस्पताल एफ-18, कड़कड़डूमा, दिल्ली-110032 में स्थित है।
दूरभाष: 011-20822313, 20822305

14. डॉ. एन.सी. जोशी मेमोरियल अस्पताल

यह अस्पताल करोल बाग नई दिल्ली-110005 में स्थित है।
दूरभाष: 011-23611786

15. जी.बी. पंत अस्पताल (जीआईपीएमईआर)

यह अस्पताल जवाहर लाल नेहरू मार्ग, दिल्ली.-110002 पर स्थित है।
दूरभाष: 011-23238109

16. गुरु गोविंद सिंह सरकारी अस्पताल

यह सरकारी अस्पताल रघुबीर नगर नई दिल्ली-110027 में स्थित है।
दूरभाष: 011-25984549, 25988532

17. गुरु नानक आई सेंटर

यह अस्पताल महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, नई दिल्ली-110002 में स्थित है।
दूरभाष: 011-23236931, 23234622, 23235145

18. गुरु तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबीएच)

यह सरकारी अस्पताल दिलशाद गार्डन, दिल्‍ली-110095 में स्थित है।
दूरभाष: 011-22586262, हताहत:22588383

19. इंदिरा गांधी अस्पताल

.यह सरकारी अस्पताल सेक्टर 9, द्वारका, नई दिल्ली-110077 में स्थित है।
दूरभाष: 011-20895995, 20895983

20. जग प्रवेश चंद्र अस्पताल

यह अस्पताल शास्त्री पार्क, दिल्ली-110053 में स्थित है।
दूरभाष: 011-22184453

21. लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल

यह अस्पताल खिचड़ीपुर नई दिल्ली-110091 में स्थित है।
दूरभाष: 011-22774145

22. लोक नायक अस्पताल

दिल्ली का यह नामी अस्पताल जवाहर लाल नेहरू मार्ग, दिल्ली गेट, नई दिल्ली-110002 स्थित है।
दूरभाष: 011-23236000

23. महर्षि वाल्मीकि अस्पताल

यह सरकारी अस्पताल पूठ खुर्द, नई दिल्ली-110039 में मौजूद है।
दूरभाष: 011-27761521, 27761523

24. नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

यह सरकारी अस्पताल बी-ब्लॉक, डिफेंस कॉलोनी, नई दिल्ली-24 में स्थित है।
दूरभाष: 011-24334225

25. पं. मदन मोहन मालवीय अस्पताल

यह अस्पताल मालवीय नगर, दिल्ली-110017 में स्थित है।
दूरभाष: 011-26672468, 26689999

26. राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल

यह अस्पताल जाफरपुर, नई दिल्ली-110073
दूरभाष: 011-20895186, 20895171

27. सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल

यह अस्पताल ईस्ट पटेल नगर नई दिल्ली-110008 में स्थित है।
दूरभाष: 011-20838218

28. सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल

यह अस्पताल प्लॉट नंबर 30, सेक्टर 7ए, नरेला, दिल्ली-110040 में स्थित है।
दूरभाष: 011-20872602

29. संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल

.यह सरकारी अस्पताल एस-ब्लॉक, मंगोलपुरी, दिल्ली-110083 में स्थित है।
दूरभाष: 011-20873051

30. श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय

यह अस्पताल डाबड़ी, नई दिल्ली-110045
दूरभाष: 011-25395536
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article
संबंधित खबरें
World Vegetarian Day शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का पावरहाउस हैं ये देसी चीजें मांसपेशियां फुलाने के साथ वजन भी रखती हैं कंट्रोल

World Vegetarian Day: शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का पावरहाउस हैं ये देसी चीजें, मांसपेशियां फुलाने के साथ वजन भी रखती हैं कंट्रोल

शरीर की चर्बी को महीनेभर में छांट देंगी ये सब्जियां वेट लॉस डाइट में शामिल कर तेजी से घटा सकते हैं वजन पिचक जाएगी फूली हुई तोंद

शरीर की चर्बी को महीनेभर में छांट देंगी ये सब्जियां, वेट लॉस डाइट में शामिल कर तेजी से घटा सकते हैं वजन, पिचक जाएगी फूली हुई तोंद

नवरात्रि व्रत में वजन कम कैसे करें स्वस्थ तरीके से उपवास करके ऐसे पिघला सकते हैं शरीर की जिद्दी चर्बी बस गांठ बांध लें ये बातें

नवरात्रि व्रत में वजन कम कैसे करें? स्वस्थ तरीके से उपवास करके ऐसे पिघला सकते हैं शरीर की जिद्दी चर्बी, बस गांठ बांध लें ये बातें

किचन में मौजूद ये चीजें हैं डेंगू का घरेलू इलाज बुखार की जल्दी करते हैं छुट्टी प्लेटलेट बढ़ाने में भी असरदार-

किचन में मौजूद ये चीजें हैं डेंगू का घरेलू इलाज, बुखार की जल्दी करते हैं छुट्टी, प्लेटलेट बढ़ाने में भी असरदार-

तेजी से वजन घटाने के लिए रामबाण हैं ये फल बिना मेहनत छांट देते हैं शरीर की चर्बी महीनेभर में कमर हो जाएगी पतली

तेजी से वजन घटाने के लिए रामबाण हैं ये फल, बिना मेहनत छांट देते हैं शरीर की चर्बी, महीनेभर में कमर हो जाएगी पतली

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited